prisoner escaped from Faridabad court by dodging the police

Faridabad कोर्ट से Police को चकमा देकर बंदी फरार, Nit Crime Branch Team ने किया था गिरफ्तार, बरामद हुई थी चोरी की Bike

फरीदाबाद बड़ी ख़बर हरियाणा

फरीदाबाद में वाहन चोरी के मामले में एक बंदी को जेल से रिहा किया गया था, लेकिन जब उसे कोर्ट में पेश किया गया, तो वो पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। नित क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे गिरफ्तार किया था, लेकिन वह बाहर निकल गया, पुलिस अब उसकी तलाश में है।

बताया जा रहा है कि बंदी का नाम गुलफाम है, जिसे पुतिया के नाम से भी जाना जाता है। उसने गुरुग्राम और फरीदाबाद में कई वाहन चोरी के मामले किए हैं। पुलिस ने उसे तीन दिन पहले सूरजकुंड़ गोल चक्कर के पास से पलवल में एक चोरी की गई बाइक के साथ गिरफ्तार किया था। उसने पूछताछ के दौरान दो और चोरी के मामलों का खुलासा किया। गुलफाम को गुरुग्राम में छह चोरी के मामलों में आरोपी बताया जा रहा है। पहले भी उसे इसी तरह की चोरी के मामलों में जमानत पर बाहर किया गया था। पुलिस ने उसे नए मामले में गिरफ्तार किया और उसे कोर्ट में पेश किया।

download 7

गुलफाम को चौथी मंजिल पर स्थित न्यायाधीश सुमित तुर्किया के कोर्ट में पेश किया गया था। परिवार ने उसके खिलाफ कोर्ट में जमानत का आवेदन भी किया है। अधिकारी ने बताया कि गुलफाम को कोर्ट में लेकर जाने के दौरान उसने भाग लिया। पुलिस अब उसकी तलाश में है। मामले में पुलिसकर्मियों की लापरवाही का आरोप भी है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Whatsapp Channel Join