हरियाणा के कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के कार्यालय के सामने थीम पार्क बचाओ अभियान को लेकर आज तीसरे दिन भी शहर के कुछ समाजसेवी लोगों ने धरना जारी रखा। समाजसेवी अशोक शर्मा पहलवान ने कहा कि सिख संग्रहालय के लिए थीम पार्क का कुछ हिस्सा पुरातत्व विभाग को देने के विरोध में वह अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं।
उन्होंने कहा कि लगातार उनको शहर की संस्थाओं का भी सहयोग मिल रहा है। और हर रोज एक संस्था उनके धरने में शामिल हो रही है। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि सिख संग्रहालय कुरुक्षेत्र में जरूर बनना चाहिए लेकिन थीम पार्क की बजाय वह कहीं और बने। उन्होंने कहा कि आज कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के मानद सचिव उपेंद्र सिंगल उनके पास आए थे लेकिन उन्होंने भी कोई ठोस आश्वासन उनको नहीं दिया। जब तक यह फैसला नहीं हो जाता की थीम पार्क में सिख संग्रहालय नहीं बनेगा तब तक वह धरना समाप्त नहीं करेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि अगर सरकार व प्रशासन का ऐसे ही रवैया रहा तो वह कोई कड़ा फैसला लेने को मजबूर होंगे और पुतले फूंकने से लेकर भूख हड़ताल तक भी जा सकते हैं।