ramita

Haryana के लाडवा की रमिता ने Asian Championship में लहराया विजय का परचम, अब अगले मैच पर है निगाह

कुरुक्षेत्र खेल हरियाणा

हरियाणा के कुरुक्षेत्र के उपमंडल लाडवा की होनहार बेटी रमिता ने चीन में चल रही एशियन चैंपियनशिप में विजय का परचम लहराया है। रमिता ने टीम इवेंट्स के 10 मीटर एअर राइफल में सिल्वर और व्यक्तिगत 10 मीटर एअर राइफल में  कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। उधर रमिता की इस उपलब्धि पर परिजनों को शुभचिंतकों व प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से बधाई देने का तांता लगा हुआ है। सांसद नायब सैनी ने भी परिवार के सदस्यों को बेटी की सफलता पर बधाई दी है।

खिलाड़ी रमिता के पिता अरविंद जिंदल और माता सोनिका बेटी की उपलब्धि पर गद्गद् हैं। परिजनों ने बताया कि रमिता को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद का भी शौक था। पहले उसने स्थानीय लाडवा की अकादमी में ही ट्रेनिंग ली। फिर इसके बाद उसने चेन्नई में ट्रेनिंग ली। अभिभावकों ने कहा कि पढ़ाई में टैलेंटेड होने के साथ बेटी रमिमा शूटिंग में भी आज अपना दमखम दिखा रही है। उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है। एशियन चैंपियनशिप में परचम लहराने के बाद अब रमिता की अगली निगाह 26 सितंबर को होने वाले मैच पर है।

वहीं अभिभावकों के साथ शुभचिंतक और रिश्तेदार भी रमिता के उज्ज्वल भविष्य के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं। साथ ही रमिता की इस उपलब्धि पर परिजनों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। पिता अरविंद जिंदल के मित्र सुमित गर्ग ने भी बेटी की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए 26 सितंबर को होने वाली प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल लाने का आर्शीवाद दिया। वहीं सांसद नायब सैनी सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने रमिता के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Whatsapp Channel Join