सोनीपत के बहालगढ़ में शनिवार रात एक दुकानदार को गोली मारकर लूटपाट के मामले में दुकानदारों का विरोध बढ़ता जा रहा है। मामले में अपना विरोध जताते हुए बहालगढ़ के दुकानदारों ने बाजार को बंद कर दिया है। इस दौरान दुकानदारों ने मार्केट क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। साथ ही सोनीपत जिला व्यापार मंडल से बातचीत का दौर जारी है। बताया जा रहा है कि जल्द सोनीपत जिले के सभी बाजार बंद किए जा सकते हैं। वारदात को लेकर बाजार बंद करने के बाद दुकानदार एकजुट होकर आगामी निर्णय लेंगे।
गौरतलब है कि गांव बहालगढ़ निवासी राजेश मेरठ रोड पर परचून की थोक के सामान की दुकान चलाते हैं। शनिवार रात करीब साढ़े 8 बजे वह अपनी दुकान पर कारिंदे शांति के साथ मौजूद थे। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए तीन युवक दुकान में पहुंचे। उनमें से एक युवक सिर पर हेलमेट पहने हुए था। उन्होंने आते ही राजेश से नकदी लूटने की कोशिश की। जिस पर राजेश ने विरोध करते हुए शोर मचा दिया। इस दौरान एक युवक ने उनके कंधे में गोली मार दी। जिससे वह घायल होकर गिर गए।

इसके बाद बदमाशों ने दुकानदार से नकदी लूट ली। फिर सीसीटीवी की डीवीआर निकालकर दुकान से फरार हो गए। इसके बाद कारिंदे ने शोर मचाकर लोगों को एकत्रित किया और पुलिस व परिजनों को मामले की जानकारी दी। घायल दुकानदार को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दुकानदार का इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वहीं बहालगढ़ में रविवार को दुकानदारों ने मार्केट को पूरी तरह बंद करवा दिया है। दुकानदार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं। दुकानदारों का कहना है कि अगर समय रहते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो आसपास के सभी संगठन एकजुट होकर अन्य बाजारों को भी बंद करेंगे।

दुकानदारों का कहना है कि रात जैसी घटना अन्य किसी दुकानदार के साथ न हो, इसके लिए प्रशासन सभी का सहयोग करे। वहीं स्थानीय थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची है। फिलहाल पुलिस दुकानदारों को समझने का प्रयास कर रही है। दुकानदारों के विरोध के चलते भाजपा नेता एवं मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन भी मौके पर पहुंचे हैं।
