Kilometer scheme drivers create ruckus at roadways bus depot in Sonipat

Sonipat : हिट एंड रन कानून के खिलाफ रोडवेज कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन जारी, कल 3 घंटे की हड़ताल पर रहेंगे चालक

बड़ी ख़बर सोनीपत हरियाणा

हिट एंड रन को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन चल रहा है सोनीपत में हड़ताल का दूसरा दिन है और सोनीपत और गोहाना में करीबन 60 बसों जो किलोमीटर स्कीम के तहत सोनीपत रोडवेज डिपो के अंतर्गत चलती है। परिचालन बंद किया गया है और चालक हड़ताल पर है। प्राइवेट बस एसोसिएशन ने भी समर्थन किया हुआ हैं। हालांकि कुछ प्राइवेट बसें भी चल रही है वहीं प्राइवेट बस एसोसिएशन और किलोमीटर स्कीम चालक एकत्रित होकर जिला उपायुक्त के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजेंगे।

कई राज्यों समेत हरियाणा में भी अब हिट एंड रन कानून के खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो गया है। दिल्ली एनसीआर से सटा हुआ सोनीपत धीरे-धीरे हड़ताल मजबूत होती जा रही है और वहीं जहां सोनीपत रोडवेज में किलोमीटर स्कीम के चालकों की हड़ताल का दूसरा दिन है तो वहीं प्राइवेट बस संगठन बसों का मिला-जुला असर देखने को मिला। कुछ प्राइवेट बस से संचालित की गई है। हालांकि हरियाणा रोडवेज के विभिन्न संगठनों द्वारा कल से 3 घंटे का अल्टीमेटम सरकार को दिया है। कल 3 घंटे के लिए हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी भी हड़ताल पर रहेंगे।

काला कानून लेकर आई है सरकार

Whatsapp Channel Join

हिट एंड रन कानून के विरोध में आए चालकों का कहना है कि सरकार काला कानून लेकर आई है और काले कानून की जब तक वापसी नहीं होगी। कोई भी चालक किसी भी गाड़ी को नहीं चलाएगा। जानकारी के मुताबिक सड़क दुर्घटना के दौरान मौत होने पर 10 लाख रुपए जुर्माना और 10 साल की कैद का प्रावधान किया गया है। इस दौरान उठाकर अस्पताल पहुंचाया जाता है और तब भी 7 लाख रुपए जुर्माना और 10 साल की कैद का प्रावधान किया गया है और इसी को लेकर अब हर जगह पर चालकों में आक्रोश नजर आ रहा है। जहां दो दिन से ट्रांसपोर्ट हड़ताल पर है ऐसे में अब कल से हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी भी समर्थन करते हुए 3 घंटे की सांकेतिक हड़ताल पर जाएंगे।