Punchkula में आया रोड रेंज का मामला, डॉक्टर को कार के बोनट पर 50 मीटर तक घसीटा, वीडियो वॉयरल

पंचकुला बड़ी ख़बर हरियाणा

पंचकूला में देर रात रोड रेंज का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। एमडीसी के रहने वाले डॉक्टर गगन द्वारा अपने बेटे को ट्यूशन से वापस घर ले जाते समय ऑल्टो कार में सवार कुछ लड़कों ने उनके साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। यही नहीं कार के बोनट पर काफी दूर तक डॉक्टर को घसीटते हुए ले गए।

डॉक्टर गगन की शिकायत पर पंचकूला पुलिस ने कार मलिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक सेक्टर 8 और 9 के चौक पर किसी युवक ने पूरी वीडियो बना ली। वीडियो के आधार पर और वहां पर लगे सीसीटीवी के आधार पर उन ऑल्टो सवार में युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

टक्कर के बाद गाडी को रोकना चाहा, नहीं रूके

Whatsapp Channel Join

मौके पर लोगों के इकट्ठे होने के बाद डॉक्टर गगन ने कार की टक्कर होने के बाद उसे गाड़ी को रोकना चाहा, लेकिन वह नहीं रुके, जब डॉक्टर गगन उनके गाड़ी के आगे खड़ा हो गए। ऑल्टो कार में सवारों ने गगन को बोनट पर चड़ाकर करीब 50 मीटर तक बोनट पर चराकर घसीटते ले गए और कार आगे का डिवाइडर पर टकरा गई, जहां डॉक्टर गगन नीचे गिर गए। कार सवार मौके से फरार हो गए और डॉक्टर गगन को तुरंत सेक्टर 6 हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां पर उनका इलाज करके सेक्टर 6 हॉस्पिटल से छुट्टी कर दी गई।