हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि वह नूंह हिंसा मामले पर नजर बनाए हुए हैं। अभी कई तरह के खुलासे सामने आ रहे हैं। पुलिस की कार्रवाई जारी है। गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि अब तक 104 मुकद्में दर्ज किए गए हैं, 216 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मामले को लेकर 80 से पूछताछ की जा रही है।
पंजाब नंबर की गाड़ी नजर आने के सवाल पर अनिल विज ने कहा कि पुलिस मामले को हर एंगल से देख रही है। मामले में जांच के बाद कुछ और कहा जा सकता है। गृह मंत्री ने लोगों से आहवान किया कि सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट न डालें। उनकी सोशल मीडिया पर पूरी नजर है। वह सभी से यही कहना चाहते हैं कि यह देश हम सभी का है, इसे विश्व में आगे ले जाना हम सभी का कर्तव्य है। हमें प्रदेश में शांति व्यवस्था बनाए रखनी चाहिए। अगर कोई सोशल मीडिया पर भड़काउ वीडियो या पोस्ट डालेगा तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।