Parmish Verma

Faridabad में Surajkund मेले में पंजाबी स्टार Parmish Verma की धूम, आज शाम होगी धमाकेदार परफॉर्मेंस

हरियाणा फरीदाबाद

Faridabad में Surajkund में चल रहे 38वें अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में 10 फरवरी की सांस्कृतिक संध्या जबरदस्त होने वाली है। पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर और रैपर परमीश वर्मा इस दिन अपने धमाकेदार परफॉर्मेंस से महफिल सजाएंगे। शो का आयोजन मेले के गेट नंबर 4 के पास बनी स्टेज पर होगा, जो शाम 7 बजे शुरू होकर पूरे दो घंटे तक चलेगा।

परमीश वर्मा अपनी जबरदस्त फैन फॉलोइंग और एनर्जी से भरपूर गानों के लिए जाने जाते हैं। उनके गाने “गाल नी कडनी,” “मेरी मर्जी,” “पिंडा आले जट्ट,” “4 यार” और “हसदी तू रह सोहनी” युवाओं के बीच खासे लोकप्रिय हैं।

परमीश न केवल एक सिंगर और रैपर हैं, बल्कि वे पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी अलग पहचान बना चुके हैं। उन्होंने फिल्म रॉकी मेंटल से बतौर अभिनेता डेब्यू किया था और दिल दियां गल्लां, सिंघम (पंजाबी) और जिंद मेरिए जैसी फिल्मों में भी अहम भूमिका निभाई है। परमीश वर्मा के इस लाइव परफॉर्मेंस को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है और भारी भीड़ जुटने की उम्मीद की जा रही है। अगर आप पंजाबी म्यूजिक के फैन हैं, तो यह शो मिस न करें।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें