pwd minister

PWD मंत्री बोले- ‘मेरा मैथ कमजोर’, मंच से भूल गए एस्टीमेट की राशि

हरियाणा हिसार

हिसार: हरियाणा सरकार के PWD मंत्री रणबीर गंगवा अपने पुराने विधानसभा क्षेत्र नलवा के गांव आर्यनगर में जनसमस्याएं सुनने पहुंचे। इस दौरान उनका नागरिक अभिनंदन किया गया।

मंच से उन्होंने गांव को महाग्राम योजना में शामिल करने का ऐलान किया और यहां होने वाले विकास कार्यों का ब्योरा देने लगे। लेकिन जैसे ही वह कुल लागत बताने लगे, वह अटक गए और बोले – “मेरा मैथ जरा कमजोर है, शायद एस्टीमेट 60 करोड़ का है!”

असल में, आर्यनगर गांव में 25 करोड़ की लागत से सीवरेज और 33 करोड़ की लागत से शुद्ध पानी की पाइपलाइन बिछाई जानी है, जिसकी कुल लागत 58 करोड़ बैठती है। लेकिन मंत्री जी दोनों आंकड़ों को सही से नहीं जोड़ पाए और 60 करोड़ बता दिया।

Whatsapp Channel Join

रणबीर गंगवा, जो हरियाणा सरकार में PWD और पब्लिक हेल्थ मंत्री हैं, अपने पैतृक क्षेत्र में जनसमस्याएं सुनने और विकास कार्यों की समीक्षा के लिए पहुंचे थे।

अन्य खबरें