- राहुल गांधी ने करनाल में शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिवार से की मुलाकात
- एकांत में 1 घंटा 35 मिनट तक की बातचीत, बचपन की यादें और पढ़ाई के बारे में जानकारी ली
- हरियाणा सरकार ने 50 लाख रुपये और सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया
RahulGandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को हरियाणा के करनाल पहुंचे, जहां उन्होंने शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के घर जाकर परिवार से मुलाकात की। यह मुलाकात करीब 1 घंटा 35 मिनट तक चली। राहुल गांधी ने विनय के बचपन, शिक्षा, और परिवारिक जीवन से जुड़ी जानकारियां लीं। उन्होंने विनय की स्कूल की मार्कशीट और बचपन की तस्वीरें भी देखीं।
परिवार के एक सदस्य ने बताया कि राहुल गांधी ने कहा, “आतंकियों का कोई धर्म नहीं होता है।” उन्होंने इस दौरान सिर्फ पानी पिया। शहीद की पत्नी हिमांशी अपने मायके गई हुई थीं और इस मुलाकात में मौजूद नहीं थीं।
राहुल गांधी के साथ रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा और हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान भी मौजूद रहे। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि राहुल गांधी ने परिवार को एकांत में ढांढस बंधाया और विनय नरवाल को श्रद्धांजलि दी।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की हत्या कर दी थी। यह हमला उनकी शादी के सातवें दिन हुआ, जब आतंकियों ने उनकी पत्नी हिमांशी के सामने उन्हें तीन गोलियां मारीं।
हमले के बाद हिमांशी ने बताया कि आतंकियों ने नाम पूछकर टूरिस्टों को गोली मारी थी। इस हमले में 26 लोगों की जान गई। उन्होंने मीडिया से बातचीत में अपील की थी कि मुस्लिमों और कश्मीरियों के खिलाफ नफरत ना फैलाई जाए। उन्होंने कहा, “हमें न्याय चाहिए, नफरत नहीं।”
हरियाणा सरकार ने 5 मई को हुई कैबिनेट बैठक में विनय नरवाल के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की।