Haryana

Haryana में रेल यातायात परिवर्तन: 29 सितंबर को 4 ट्रेन रद्द, 4 के मार्ग में बदलाव

हरियाणा

Haryana के मार्ग में चलने वाली 4 ट्रेन 29 सितंबर को रद्द रहेंगी। जयपुर मंडल के कनकपुरा- धानक्या- बोबास रेलखंड के बीच ऑटोमेटिक ब्लाक सिगनलिंग कार्य के चलते नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इसके चलते रेवाड़ी स्टेशन से गुजरात वाली 10 ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। इसमें दो ट्रेन रद्द, चार आंशिक रूप से रद्द की गई हैं और चार ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 12015, नई दिल्ली- अजमेर ट्रेन 29 सितंबर को नई दिल्ली से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन खातीपुरा तक संचालित होगी, यानी यह रेल खातीपुरा- अजमेर के बीच रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 12016, अजमेर- नई दिल्ली ट्रेन 29 सितंबर को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी। यह रेल अजमेर- खातीपुरा के बीच रद्द रहेगी।

इन स्टेशनों पर करेगी ठहराव

गाड़ी संख्या 12414, जम्मूतवी- अजमेर ट्रेन 28 सितंबर को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी, यह खातीपुरा तक संचालित होगी, यानी यह रेल खातीपुरा- अजमेर के बीच आंशिक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 12413, अजमेर- जम्मूतवी ट्रेन 29 सितंबर को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी और यह रेल सेवा अजमेर- खातीपुरा के बीच आंशिक रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 14662 जम्मूतवी- बाडमेर रेलसेवा ट्रेन 28 सितंबर को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग रेवाड़ी- अलवर-जयपुर- फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया रेवाड़ी- रींगस- फुलेरा होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी।

अन्य खबरें