रोहतक के तीन स्टेशनों पर रोहतक-हांसी ट्रेन का ठहराव होगा। इसे रेल मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। यह नई लाइन के उद्घाटन का हिस्सा है। ट्रेन अब गांव बहु अकबरपुर, बहलंबा, और खरकड़ा रेलवे स्टेशनों पर भी ठहरेगी। इससे स्थानीय यात्रियों को बड़ा लाभ होगा।
बता दें कि 16 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेवाड़ी से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए उद्घाटित किया। लोगों का बहुत समय से इस ट्रेन का इंतजार था, लेकिन इसके बाद भी कुछ स्टेशनों पर ठहराव नहीं था। इस मांग को लेकर लोगों ने सांसद डॉ. अरविंद शर्मा से मदद मांगी। उन्होंने रेल मंत्रालय को इस मांग को लेकर अवगत किया। इसके बाद रेल मंत्रालय ने इस मांग को स्वीकार किया और तीनों स्टेशनों पर ट्रेन के ठहराव की मंजूरी दे दी है। 16 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर इस नई लाइन को उद्घाटित किया।

भाजपा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने बताया कि उन्होंने हांसी-महम-रोहतक नई रेल गाड़ी के गांव बहु अकबरपुर, बहलंबा और खरकड़ा में ठहराव की मांग की थी। उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री को इस बारे में मांग पत्र भेजा भी था और अब रेल मंत्रालय ने ठहराव को मंजूरी दे दी है। सांसद ने कहा कि अब बहादुरगढ़ से आसौदा मेट्रो का विस्तार कार्य गति पकड़ेगा। जिसके बाद सांपला तक विस्तार किया जाएगा। इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री को भी मांग भेजी गई है, जल्द ही यात्रियों को यह सौगात मिलेगी।


