हरियाणा के जिला रेवाड़ी में एंटी क्रप्शन ब्यूरो (ACB) गुरुग्राम की टीम ने हेड कांस्टेबल को 2 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगों हाथ काबू किया है। हेड कांस्टेबल को कुंड बस अड्डा से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी हेड कांस्टेबल कुंड पुलिस चौकी में तैनात था। जिसने मारपीट के मामले में आरोपियों पर कार्रवाई करने की एवज में शिकायतकर्ता से 2 लाख रुपये की मांग की थी। आरोपी हेड कांस्टेबल को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।
पुलिस को दी शिकायत में रेवाड़ी के गांव बोहतवास भोंदू निवासी नीरज कुमार ने बताया था कि वह राधे-राधे एजुकेशन ट्रस्ट के नाम से NGO चलाते हैं। 12 अगस्त को चार लोगों ने उन्हें गांव भालखी में बुलाया था। वह अपने दोस्त रिंकू के साथ भालखी आए थे। यहां पहुंचने के बाद चारों लोगों ने नीरज और उनके दोस्त रिंकू के साथ मारपीट की। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। कुंड चौकी पुलिस ने नीरज की शिकायत पर चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। इस दौरान शिकायतकर्ता नीरज ने अपनी पत्नी पर भी आरोप लगाया था।
कार्रवाई के लिए 2 लाख में हुआ था समझौता
नीरज का आरोप था कि शिकायत करने के बावजूद मामले में पुलिस की ओर से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही थी। जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल श्रीभगवान ने मामले में कार्रवाई के लिए उनसे 5 लाख रुपये की मांग की थी। जब उन्होंने इतनी राशि देने से मना कर दिया तो जांच अधिकारी के साथ 2 लाख रुपये में समझौता हुआ। जांच अधिकारी श्रीभगवान ने उन्हें वीरवार को रुपये लेकर बुलाया तो नीरज ने इस बारे में गुरुग्राम एंटी क्रप्शन ब्यूरो को मामले की शिकायत दी। ACB के इंस्पेक्टर जयपाल के नेतृत्व में टीम गठित कर नीरज को जांच अधिकारी के पास भेजा गया। इसके बाद हेड कांस्टेबल श्रीभगवान को रंगे हुए नोट के साथ काबू कर लिया गया।
इस प्रकार बिछाया जाल, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप
हेड कांस्टेबल के रिश्वत लेते पकड़े जाने की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग और कुंड चौकी में हड़कंप मच गया। देर शाम तक ACB की टीम कार्रवाई में जुटी रही। नीरज ने ACB टीम के तहत हेड कांस्टेबल श्रीभगवान को रिश्वत के 2 लाख रुपये देने के लिए कुंड बस अड्डा के पास बुलाया। इसके बाद हेड कांस्टेबल अपनी कार लेकर कुंड बस अड्डा पहुंचा और नीरज से रिश्वत के 2 लाख रुपये लेते ही ACB टीम ने उसे रंगे हाथों काबू कर लिया।
भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज
ACB के इंस्पेक्टर जयपाल सिंह का कहना है कि आरोपी हेड कांस्टेबल श्रीभगवान को 2 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है। जिसके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। आरोपी हेड कांस्टेबल को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।