dead body

पानीपत में मुंह पर चोटें मार राजमिस्त्री की हत्या, कमरे पर खून से लथपथ मिला शव, हमलावरों की धरपकड़ के लिए टीमें गठित

पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के पानीपत के जाटल रोड पर एक व्यक्ति की चोटें मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। व्यक्ति पेशे से राजमिस्त्री बताया जा रहा है, जो आज सुबह अपने कमरे में खून से लथपथ मिला। मामले की सूचना आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम डायल 112 पर दी। सूचना मिलने के बाद पुराना औद्योगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

जानकारी अनुसार मृतक करीब एक माह से पानीपत के जाटल रोड स्थित दो नहरों के बीच धर्म कांटे के पास किराये के कमरे में रह रहा था। जिसकी पहचान रोहतक की शिव कॉलोनी निवासी धर्मवीर के रूप में हुई है। यहां पर राजमिस्त्री का काम कर रहा था। पुलिस के अनुसार बीती रात धर्मवीर को अज्ञात हमलावरों ने चोटें मारकर मौत के घाट उतारा दिया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि राजमिस्त्री के मुंह पर चोटें मारी गई थी। जिससे उसकी मौत हुई है। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अन्य कारणों का पता चल सकता है। फिलहाल पुलिस ने मामले की आगामी कार्रवाई कर रही है। अज्ञात हमलावरों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने टीमें गठित कर दी है। जिसमें सीआईए, थाना पुलिस और साइबर एक्सपर्ट को शामिल किया गया है।

Whatsapp Channel Join