Rakshabandhan 2023: राखी पर भाईयों को शुभकामनाएं भेज अब और भी स्पेशल बनाएं त्योहार

धर्म हरियाणा

आज यानी 30 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व बहुत ही उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। हालांकि इस बार रक्षाबंधन के पर्व को लेकर कुछ भ्रम की स्थिति है। कई लोग आज यानी 30 अगस्त को राखी का पर्व मना रहे हैं तो कुछ 31 अगस्त को राखी बांधेंगे।

राखी बांधने को लेकर कंफ्यूज न हों। हिंदू पंचांग के मुताबिक श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 30 अगस्त को सुबह 10:58 मिनट से हो रही है और पूर्णिमा तिथि का समापन 31 अगस्त को सुबह 7:5 मिनट पर होगा।

आज भद्रा का साया है, जो रात 09 बजकर 01 मिनट तक रहेगा। इसलिए रात 09 बजकर 03 मिनट के बाद राखी बांधी जा सकती है। राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 31 अगस्त को सुबह 07 बजकर 7 मिनट तक रहेगा।

Whatsapp Channel Join

भेजें अपने भाईयों को ये संदेश

अनोखा भी है, निराला भी है
तकरार भी है तो प्रेम भी है
बचपन की यादों का पिटारा है
भाई बहन का यह प्यारा रिश्ता है
Happy Raksha Bandhan!

चंदन का टीका, रेशम का धागा
सावन की सुगंध बारिश की फुहार
भाई की उम्मीद बहन का प्यार
मुबारक हो आपको
रक्षा-बंधन का त्योहार


बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास हैं
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं
Happy Raksha Bandhan!

किसी के जख्मों पर चाहत से पट्टी कौन बांधेगा
अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बांधेगा
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं !

साथ पले और साथ बढ़े हम
खूब मिला बचपन में प्यार
इसी प्यार की याद दिलाने
आया राखी का त्यौहार
Happy Raksha Bandhan 2023 !

खुश किस्मत होती है वो बहन
जिसके सर पर भाई का हाथ होता है
हर परेशानी में उसके साथ होता है
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है
Happy Raksha Bandhan 2023 !

हम इस रक्षा बंधन पर साथ नहीं हैं,
लेकिन इससे आपके लिए मेरा प्यार नहीं बदलेगा।
मैं हमेशा आपकी देखभाल करने और
आपकी रक्षा करने का वादा करता हूं।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं !

ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है
सच बोलूं तो मेरी आंखों की राजदुलारी है मेरी बहना
Happy Raksha Bandhan 2023 !

तोड़े से भी ना टूटे, यह ऐसा मन बंधन है
इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षाबंधन है
बहुत मजबूत होती है रेशमी धागे की पावन डोर
जीवनभर बांधे रखती है भाई-बहन के स्नेह की डोर !
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं !

भाई -बहन के रिश्तों में आए प्यार
कभी न हो बीच कोई तकरार
हर दिन खुशियां रहे बरकरार
दूर बैठे भी हम-तुम मनाएंगे राखी का त्यौहार
Happy Raksha Bandhan 2023 !