हरियाणा के बिजली और जेल मंत्री रणजीत चौटाला ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की दोस्ती भी मुझे कांग्रेस छोड़ने से नहीं बचा पाई। कांग्रेस पार्टी ने मेरा प्रयोग किया। जब मैंने निर्दलीय चुनाव लड़ा तो भाजपा ने कार्यशैली देख मुझे मंत्री बनाया। चौटाला ने हुड्डा पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस राज में सभी विकास कार्य रोहतक में ही करवाए गए। भिवानी, हिसार, जींद, फतेहाबाद और सिरसा को विकास के मामले में वंचित रखा गया, जबकि रोहतक, सोनीपत और झज्जर में पर्ची का खेल चलता था।
रणजीत चौटाला जींद के जुलाना क्षेत्र के गांव हथवाला में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा मेरे खास मित्र हैं। साथ पढ़े हैं और उनसे रोजाना फोन पर बातचीत भी होती हैं। चुनाव के परिणाम से पहले भूपेंद्र हुड्डा ने अग्रिम बधाई भी दे दी थी और कहा था कि हमें अच्छे आदमियों की जरूरत है, लेकिन मैंने मना कर दिया। राजनीतिक तौर पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा मुझे कांग्रेस में नहीं बचा सके। मुझे कांग्रेस को छोड़ना पड़ा। टिकट नहीं मिली तो मैंने कांग्रेस को छोड़ दिया। इस दौरान रणजीत चौटाला ने कार्यकर्ताओं से भी पूछा कि बताओ मैंने गलत किया या सही किया। उन्होंने कहा कि जिस पार्टी ने मुझे टिकट ही नहीं दी तो मैं जीतकर उस पार्टी में कैसे चला जाउं।
देवीलाल का बेटा हूं, स्वाभिमानी हूं, 10 साल राज के बाद भी कांग्रेस हार गई
इस दौरान बिजली मंत्री रणजीत चौटाला के दिल का दर्द छलक पड़ा। उन्होंने कहा कि देवीलाल का बेटा हूं, स्वाभिमानी हूं। कांग्रेस ने मुझे प्रयोग किया। कभी मुझे पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के सामने तो कभी पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के सामने चुनाव लड़वाया। रणजीत चौटाला ने कहा कि कांग्रेस 10 साल राज करने के बाद भी हार गई, जबकि मैं इस बार निर्दलीय चुनाव लड़ा तो जीत मिली और भाजपा ने कार्यशैली को देखते हुए मुझे मंत्री भी बनाया। कांग्रेस राज में रोहतक वर्सिज हरियाणा हो गया था, लेकिन जनता की देन ही है कि आज हरियाणा में भाजपा की सरकार है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल पर किया शब्दों से वार
बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने कहा कि हरियाणा के 5617 गांवों में 24 घंटे बिजली मुहैया करवाई जा रही है। प्रदेश में देश की 50 प्रतिशत कारें और 60 प्रतिशत बाइक बेहतरीन बिजली मिलने पर ही बन रही हैं, जबकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कहते हैं कि दिल्ली में सस्ती बिजली मिल रही है। चौटाला ने कहा कि दिल्ली की अधिकतर जनता गुरुग्राम और फरीदाबाद में रहती है। मुख्यमंत्री केजरीवाल को पहले अपनी जनता को संभालना चाहिए। चौटाला ने कहा कि सरकार को बिजली 4.70 रुपये प्रति यूनिट पड़ती है, लेकिन किसान को 10 पैसे प्रति यूनिट बिजली दी जा रही है। प्रदेश के किसानों का ट्यूबवेल का बिल 5918 करोड़ रुपये आता है, लेकिन किसानों से मात्र 109 करोड़ का बिल ही वसूल किया जा रहा है। इससे सस्ती बिजली कहीं नहीं मिल रही है।
दुष्यंत मेरा पोता, दोनों के महकमें मिलाकर 70 प्रतिशत राज आपका
रणजीत चौटाला ने कहा कि उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला मेरा पोता है और दोनों के महकमों को मिलाकर 70 प्रतिशत राज आपके हाथ में है। वहीं महम कांड के बाद इनेलो सरकार नहीं बना पाई। जब मैंने निर्दलीय चुनाव जीता तो भाजपा ने मंत्री पद पर बैठा दिया। बिजली मंत्री ने कहा कि मैं आज भी आजाद हूं, भाजपा का सदस्य नहीं हूं। मैं भाजपा का सदस्य बन भी नहीं सकता। फिर भी भाजपा मुझे घर आकर इज्जत और मान-सम्मान दे तो इसमें मेरी क्या गलती है। इस मौके पर सरपंच एसोसिएशन की प्रधान शिक्षा देवी, सतीश नैन, कुलदीप दलाल, देवेंद्र, पवन लाठर व सतीश मौजूद रहे।