गुरुग्राम से मौजूदा सांसद और केंद्र सरकार में राज्यमंत्री Rao Inderjit Singh ने मंगलवार को अपनी ही पार्टी BJP को घेरने का काम किया। राव इंद्रजीत सिंह ने कहा मेरे पास सारे हरियाणा से रिपोर्ट आ रही है, इस बार लोकसभा चुनाव में पूरे दक्षिणी हरियाणा में भिवानी से लेकर फरीदाबाद तक 14-15 सीटें हमें मिली है।
पहले कभी इतनी सीटें बीजेपी को नहीं मिली थी। हमारी एक ताकत बनती आ रही है। शायद बीजेपी ने पहले हमें इतना महत्व नहीं दिया, लेकिन 10 साल के बाद आज हमें महत्व मिला है। गांव में एक कहावत हैं कि 12 साल में तो कूड़ी का भी नंबर आ जाता है। दस साल तक हमने बीजेपी की सरकार बनाई। हम कूड़ी से भी गए-गुजरे (बुरे) तो नहीं है, मतलब अब हो सकता है कि हमारा ही नंबर आ जाए। राव इंद्रजीत सिंह रेवाड़ी के बावल विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

	




