weather 11

समालखा का बेटा बना बॉलीवुड का सितारा, फिल्म ‘जोरा’ में निभाया मुख्य किरदार

हरियाणा

➤समालखा के रविन्द्र कुहाड़ बने बॉलीवुड फिल्म ‘जोरा’ के हीरो
➤पुलिस नौकरी से लेकर बॉलीवुड तक का संघर्षपूर्ण सफर
➤8 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म, समालखा में हुआ भव्य स्वागत

समालखा/अशोक शर्मा
हरियाणा के छोटे से शहर समालखा ने एक और चमकता सितारा देश को दिया है। समालखा के कुहाड़ पाना निवासी रविन्द्र कुहाड़ ने अपने संघर्ष, मेहनत और जुनून के दम पर बॉलीवुड में अपनी पहचान बना ली है। मंगलवार को उनके अपने ही शहर समालखा में उनका भव्य स्वागत किया गया, जब यह खबर सामने आई कि वह त्रिमूर्ति फिल्म्स प्रोडक्शन की आगामी फिल्म ‘जोरा’ में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।

रविन्द्र कुहाड़ का सफर आसान नहीं रहा। उन्होंने पहले पुलिस की नौकरी की और वहीं से अनुशासन, मेहनत और समाज सेवा का भाव सीखा। लेकिन उनका सपना कुछ और था—फिल्मी पर्दे पर चमकने का। इसी सपने को सच करने के लिए उन्होंने कठिन परिश्रम किया और अब बॉलीवुड की दुनिया में कदम रख चुके हैं।

Whatsapp Channel Join

WhatsApp Image 2025 08 06 at 10.53.04
WhatsApp Image 2025 08 06 at 10.52.54

फिल्म ‘जोरा’, जो 8 अगस्त को रिलीज होने जा रही है, में रविन्द्र एक पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म के निर्देशक हैं बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक राजीव राय। रविन्द्र कुहाड़ इन दिनों देशभर में फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं और इसके तहत वे कई नेताओं और प्रशंसकों से मिल चुके हैं, जिनमें मुख्यमंत्री भी शामिल हैं।

मंगलवार को समालखा के कुहाड़ चौपाल में आयोजित सम्मान समारोह में स्थानीय लोगों ने अभिनेता रविन्द्र का फूल-मालाओं और ढोल-नगाड़ों से स्वागत किया। इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व विधायक भरत सिंह छौक्कर, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव राजीव कुहाड़, बीजेपी नेता सुभाष कुहाड़, सब्जी मंडी एसोसिएशन के प्रधान संजय बैनीवाल सहित सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। सभी ने रविन्द्र कुहाड़ को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

WhatsApp Image 2025 08 06 at 10.53.25

यह कहानी सिर्फ एक अभिनेता के संघर्ष की नहीं, बल्कि यह उस जज्बे की कहानी है, जो छोटे शहरों से निकलकर बड़े सपनों को साकार करता है। समालखा का यह बेटा आज पूरे हरियाणा और देश के युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुका है।