पत्नी ढूंढते हुए अस्पताल पहुंची, फंदे पर लटका मिला पति

महेंद्रगढ़ हरियाणा

जिला महेंद्रगढ़ के नारनौल में सिविल अस्पताल में कार्यरत स्टोर कीपर ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। स्टोर कीपर ने अस्पताल परिसर में बने कमरे में पंखे से फंदा लगाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सिविल अस्पताल परिसर में बने एक कमरे में स्टोर कीपर नरेंद्र पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस बात का खुलासा तब हुआ, जब पत्नी किसी सहयोगी के साथ पति को ढूंढते हुए अस्पताल पहुंची। स्टोर कीपर ने जिस कमरे में फंदा लगाया, उस कमरे पर बाहर से ताला लगा हुआ था। एक कर्मी ने खिड़की से कमरे के अंदर झांक कर देखा तो नरेंद्र का शव फंदे से लटका मिला।

इसके बाद मामले की जानकारी अस्पताल प्रशासन और पुलिस को दी गई। जिस कमरे में स्टोर कीपर ने फंदा लगाया, उसमें बाहर से ताला लगा होने के साथ अंदर से भी बंद था। आशंका जताई जा रही है कि नरेंद्र ने खिड़की से कमरे के अंदर जाकर आत्महत्या की होगी। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।