Ashok Tanwar

Haryana में AAP को फिर बड़ा झटका : Ashok Tanwar को राज्यसभा नहीं भेजने का मलाल या कोई और कारण, समर्थकों के साथ आज बैठक कर रणनीति से उठाएंगे पर्दा

पंचकुला बड़ी ख़बर राजनीति हरियाणा

हरियाणा में आप आदमी पार्टी को नववर्ष पर दूसरा बड़ा झटका जल्द मिलने वाला है। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक तंवर आज अपने समर्थकों के साथ बैठक करने जा रहे हैं। अशोक तंवर के करीबियों की मानें तो इस बैठक में समर्थकों से चर्चा के बाद ही वह अपनी आगे की रणनीति से पर्दा उठाएंगे। बताया जा रहा है कि अशोक तंवर पिछले कुछ दिनों से आम आदमी पार्टी की बैठकों में शामिल नहीं हो रहे हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वह जल्द ही आप को छोड़कर भाजपा का दामन थाम सकते हैं।

कयास लगाए जा रहे हैं कि अशोक तंवर आम आदमी पार्टी की ओर से राज्यसभा जाना चाहते थे, क्योंकि आप के 3 राज्यसभा सदस्यों का 27 जनवरी को कार्यकाल समाप्त हो रहा है। इसके बाद पार्टी हाईकमान ने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल, दिल्ली के एनबी गुप्ता और उत्तर प्रदेश के संजय सिंह के नाम को सूची में शामिल किया है। पार्टी ने इनमें से एनबी गुप्ता और संजय सिंह को फिर से राज्यसभा भेजने की तैयारी कर ली है। जबकि तीसरी सीट पर सुशील गुप्ता की जगह स्वाति मालीवाल को प्रत्याशी चुना गया है। माना जा रहा है कि राज्यसभा नहीं भेजे जाने पर अशोक तंवर पार्टी से नाराज नजर आ रहे हैं। ऐसे में उन्होंने आप को छोड़कर भाजपा में शामिल होने का फैसला लिया है। बता दें कि राज्यसभा की सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 9 जनवरी थी। जिसके गुजरते ही अशोक तंवर ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की है।

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के प्रदेश स्तरीय वरिष्ठ नेता अशोक तंवर बुधवार को नई दिल्ली में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ बैठक कर चुके हैं। अशोक तंवर ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से दिल्ली के ताज होटल में मुलाकात की। इस बैठक के बाद चर्चा है कि अशोक तंवर जल्द भाजपा का हिस्सा बनने जा रहे हैं। इतना ही नहीं वह लोकसभा चुनाव में सिरसा या अंबाला सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ अपनी मुलाकात के बारे में फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया है। वहीं उनके करीबी की मानें तो वह 15 जनवरी तक आप को छोड़कर भाजपा में शामिल हो सकते हैं। वहीं इससे पहले हरियाणा के पूर्व मंत्री पिता-बेटी आम आदमी पार्टी को झटका दे चुके हैं। पूर्व मंत्री निर्मल सिंह और हरियाणा इकाई की उपाध्यक्ष चित्रा सरवारा ने नववर्ष पर 5 जनवरी को आप को अलविदा कहते हुए कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों पिता-पुत्री अंबाला की विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ने जा रहे हैं।

बता दें कि मंगलवार को अशोक तंवर के नजदीकी नरेश मग्गू ने सोशल मीडिया के फेसबुक पर एक पोस्टर शेयर किया। जिसमें तंवर को आप नेता की जगह अपना भारत मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बताया गया है। तंवर ने यह मोर्चा वर्ष 2019 में कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर बनाया था। वहीं गत दो-तीन दिनों में अशोक तंवर के कई समर्थक भी आप से किनारा कर चुके हैं। कुरुक्षेत्र में आप की जिला इकाई के प्रधान जगबीर सिंह जोगनखेड़ा ने अपने समर्थकों के साथ पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *