गुरुग्राम के सांसद और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से उनके कार्यालय में महत्वपूर्ण मुलाकात की। इस मुलाकात में दिल्ली-गुरुग्राम के बीच रोजाना लगने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या को प्रमुखता से उठाया गया। राव इंद्रजीत ने धौलाकुआं से मानेसर तक एलिवेटेड रोड निर्माण की मांग रखते हुए कहा कि इस मार्ग पर बढ़ते ट्रैफिक के कारण लाखों यात्रियों को रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ता है।
इस पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने स्पष्ट किया कि उन्हें इस ट्रैफिक समस्या की पहले से जानकारी है और वे इसे लेकर बेहद गंभीर हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार के सहयोग से केंद्र सरकार एक व्यापक योजना पर काम कर रही है, जिसमें एनसीआर के प्रमुख मार्गों के चौड़ीकरण और विस्तारीकरण पर जोर दिया जा रहा है, और गुरुग्राम इस योजना का अहम हिस्सा है।
गडकरी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे आगामी 3 माह के भीतर धौलाकुआं से मानेसर तक एलिवेटेड रोड, टनल मार्ग, आरआरटीएस के साथ बनने वाले फ्लाईओवर आदि के तकनीकी और व्यावहारिक पहलुओं का गहराई से अध्ययन कर रिपोर्ट पेश करें। साथ ही, मौजूदा फ्लाईओवर की स्थिति का विश्लेषण कर यह देखा जाए कि क्या उन्हें एलिवेटेड स्ट्रक्चर के रूप में जोड़कर ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सकता है।
महिपालपुर फ्लाईओवर पर रोजाना लगने वाले जाम को लेकर भी गडकरी ने चिंता जताई और अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए।







