nar

गुरुग्राम में जलभराव व ट्रैफिक जाम से राहत और नसीबपुर में भव्य शहीद स्मारक का ऐलान

हरियाणा गुरुग्राम

हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य, पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने गुरुग्राम में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा पेश किया गया पहला बजट हरियाणा के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। 2.05 लाख करोड़ रुपये के इस बजट में समाज के प्रत्येक वर्ग के उत्थान का ध्यान रखा गया है।

महिलाओं के लिए ‘लाडो लक्ष्मी योजना’, हरियाणा बना देश में पहला राज्य

हरियाणा सरकार ने लाडो लक्ष्मी योजना के लिए 5,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाली महिलाओं को हर महीने 2,100 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। राव नरबीर सिंह ने कहा कि यह सरकार पहले साल से ही जनकल्याणकारी योजनाओं को अमल में ला रही है, जबकि अन्य सरकारें अपने कार्यकाल के अंतिम वर्षों में ऐसी घोषणाएं करती हैं।

Whatsapp Channel Join

नसीबपुर में 42 कनाल भूमि पर बनेगा भव्य शहीद स्मारक

हरियाणा सरकार नसीबपुर में 42 कनाल (5.25 एकड़) जमीन पर एक भव्य शहीद स्मारक बनाने जा रही है। 1857 की क्रांति में राव तुलाराम के नेतृत्व में अहीरवाल के वीरों ने अंग्रेजों से संघर्ष किया था, जिसमें कई लोग शहीद हुए थे। कैबिनेट मंत्री ने स्पष्ट किया कि यह परियोजना सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा संचालित की जाएगी और इसके लिए धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

गुरुग्राम को जलभराव से मिलेगी राहत, 2,000 करोड़ रुपये की कवर्ड पाइपलाइन

गुरुग्राम में पानी की जरूरतों को पूरा करने और जलभराव की समस्या को हल करने के लिए सोनीपत के ककरोई से गुरुग्राम तक कवर्ड पाइपलाइन के लिए 2,000 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया गया है। इस पाइपलाइन से लीकेज की समस्या खत्म होगी और पानी की गुणवत्ता बनी रहेगी।

गुरुग्राम को ट्रैफिक जाम से दिलाई जाएगी निजात, मजबूत सड़क नेटवर्क की योजना

गुरुग्राम में ट्रैफिक जाम की समस्या को हल करने के लिए 850 करोड़ रुपये की लागत से वाटिका चौक से घाटा तक चार फ्लाईओवर और एक एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा, गांव धनकोट और चंदू में बाईपास बनाने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी।

गुरुग्राम में दुनिया की सबसे बड़ी जंगल सफारी का प्रस्ताव

पर्यावरण मंत्री ने बताया कि गुरुग्राम में प्रस्तावित दुनिया की सबसे बड़ी जंगल सफारी के लिए केंद्रीय जू प्राधिकरण और सुप्रीम कोर्ट में आवेदन किया गया है। मंजूरी मिलते ही इस परियोजना पर काम शुरू होगा।

गुरुग्राम की सड़कों का होगा कायाकल्प, मेट्रो विस्तार को हरी झंडी

गुरुग्राम में मेट्रो विस्तार का कार्य 1 मई से शुरू होने की उम्मीद है। इसके अलावा, सड़कों के जीर्णोद्धार से पहले डिसिल्टिंग (गाद सफाई) का कार्य पूरा किया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि शहर में ट्रैफिक और पार्किंग समस्याओं को हल करने के लिए मल्टीलेवल पार्किंग पर भी काम किया जा रहा है।

राव नरबीर सिंह ने कहा कि सरकार आने वाले पांच वर्षों में गुरुग्राम के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए बड़े कदम उठाएगी। इससे बेहतर कनेक्टिविटी, ट्रैफिक नियंत्रण, जलभराव की समस्या का हल और हरित वातावरण सुनिश्चित होगा।

अन्य खबरें