weather 34 4

ग्रेटर फरीदाबाद में BPTP बिल्डर के खिलाफ हाईकोर्ट जाएंगे RWA पदाधिकारी, रोड रिपेयर चार्ज की वसूली पर मचा बवाल

हरियाणा गुरुग्राम

ग्रेटर फरीदाबाद स्थित बीपीटीपी प्लॉटेड कॉलोनीज में बिल्डर द्वारा कथित तौर पर रोड रिपेयर के नाम पर 290 रुपये प्रति वर्ग गज की मनमानी वसूली को लेकर अब विवाद तेज़ हो गया है। रविवार को सेक्टर 89 स्थित ब्लॉक G के नेबरहुड पार्क में RWAs और रेसिडेंट्स की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें सर्वसम्मति से इस मामले को हाईकोर्ट में ले जाने का फैसला किया गया।

बैठक में मौजूद सभी प्लॉट धारकों ने BPTP बिल्डर की नीतियों और कथित रूप से जारी लूट के खिलाफ गहरा आक्रोश व्यक्त किया। लोगों का आरोप है कि उन्होंने कई बार इस मुद्दे को DTCP विभाग, चंडीगढ़ मुख्यालय और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के समक्ष उठाया, लेकिन हर बार उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला। कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

निवासियों ने बताया कि बिल्डर ने अब तक करोड़ों रुपये की वसूली कर ली है, लेकिन कोई भी वास्तविक मरम्मत कार्य नहीं किया गया। ऐसे में बिल्डर की यह मांग पूरी तरह अनुचित और एकतरफा है। लोगों ने कहा कि अब जब शासन-प्रशासन से कोई राहत नहीं मिल रही है, तो हाईकोर्ट ही आखिरी विकल्प बचता है।

Whatsapp Channel Join

कई ब्लॉक्स के RWA प्रतिनिधि हुए शामिल:

बैठक में सेक्टर 82 से लेकर सेक्टर 89 तक की प्लॉटेड कॉलोनीज़ के कई RWAs के प्रतिनिधियों और रेजिडेंट्स ने भाग लिया। प्रमुख रूप से जिन लोगों ने हिस्सा लिया, वे इस प्रकार हैं:

  • ब्लॉक D: RWA प्रधान श्री ज्ञानेंद्र खटाना, गुलबीर सिंह, मुकेश शर्मा, अनिल गर्ग, यशपाल करवाल
  • ब्लॉक G: सुमेर खत्री, महावीर सिंह भामला, अवनीश जैन, श्री प्रवीण
  • ब्लॉक F: श्री रविंद्र चौधरी
  • ब्लॉक B: RWA प्रधान श्री सूरजभान शर्मा
  • ब्लॉक E: RWA प्रधान सुरेंद्र सिंह चौहान
  • ब्लॉक C: RWA प्रधान श्री भूपेंद्र डागर, इंदरपाल सिंह
  • ब्लॉक J: श्री उपकार सिंह वर्मा, हेमंत

सभी प्रतिनिधियों ने एक स्वर में इस चार्ज को ‘अनुचित और गैरकानूनी’ बताते हुए कहा कि बिल्डर ने कोई पारदर्शिता नहीं दिखाई है और यह वसूली ग्राहकों के अधिकारों के खिलाफ है।

अब कानूनी लड़ाई होगी:

निवासियों ने स्पष्ट कर दिया है कि अब बात सिर्फ विरोध तक सीमित नहीं रहेगी। वे जल्द ही वकीलों के साथ मिलकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल करेंगे और बिल्डर की इस कार्रवाई को न्यायालय में चुनौती देंगे।