हरियाणा(Haryana) लोक सेवा आयोग (HPSC) ने पशुपालन और डेयरी विभाग हरियाणा(Haryana) में पशु चिकित्सा सर्जन(Veterinary Surgeons) के पद पर भर्ती के लिए आयोजित किए गए परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है।
बता दें कि परीक्षा में कुल 570 अभ्यर्थी पास(Pass) हो गए हैं। यह भर्ती की घोषणा आयोग द्वारा 2022 में की गई थी। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 दिसंबर 2022 से शुरू हुई थी। आयोग ने इस भर्ती के लिए कुल 383 पदों(Post) पर भर्ती का निर्णय लिया है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु 22 से 42 वर्ष तक की गई थी। आयु की गणना एक जुलाई 2022 से की जाएगी। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से पशु चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन में स्नातक होना चाहिए।
साथ ही हिंदी भाषा का ज्ञान अनिवार्य है। भारतीय पशु चिकित्सा परिषद अधिनियम, 1984 के अनुसार, हरियाणा पशु चिकित्सा परिषद या भारत में किसी भी पशु चिकित्सा परिषद या भारतीय पशु चिकित्सा परिषद के साथ वेटरनरी सर्जन के रूप में पंजीकरण अनिवार्य है।