revaadee mein nijee bas kandaktar kee gundaagardee, 10 rupaye kam dene par mahila ko jad die kaee thappad

रेवाड़ी में निजी बस कंडक्टर की गुंडागर्दी, 10 रुपये कम देने पर महिला को जड़ दिए कई थप्पड़

बड़ी ख़बर रेवाड़ी हरियाणा

हरियाणा के रेवाड़ी में एक निजी बस के कंडक्टर की सरेआम गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। कंडक्टर ने बस में सवार एक महिला को सभी सवारियों के सामने गाली-गलौज करते हुए कई थप्पड़ जड़ दिए। महिला का कसूर इतना था कि उसने 20 रुपये की टिकट की बजाय दैनिक यात्री होने के चलते 10 रुपये दिए।

बात इस पर ही खत्म नहीं हुई, कंडक्टर ने 10 रुपये कम देने के चलते महिला को बीच रास्ते में ही बस से उतरने के लिए कहा। इसके बाद बस में सवार किसी यात्री ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने पर धारूहेड़ा के सेक्टर-6 थाना पुलिस ने कंडक्टर व चालक को हिरासत में लेते हुए बस को जब्त कर लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एक महिला रेवाड़ी के औद्योगिक क्षेत्र धारूहेड़ा से गुरुग्राम के बीच चलने वाली निजी बस में 3 महिलाएं सेक्टर-6 हाउसिंग बोर्ड के सामने से सवार हुई। बताया जा रहा है कि महिलाएं गुरुग्राम के बिलासपुर स्थित एक कंपनी में नौकरी करती हैं। बस में सवार होने के बाद महिलाओं ने कंडक्टर को दैनिक यात्री होने के चलते 10-10 रुपये किराया दे दिया। आरोप है कि इसके बाद कंडक्टर भड़क गया और एक महिला के साथ गाली-गलौज करने लगा। जब महिला ने उसका विरोध किया तो कंडक्टर ने महिला को बस से उतरने की बात कही। जब महिला ने उतरने से मना कर दिया तो कंडक्टर ने गाली-गलौज करते हुए महिला को कई थप्पड़ लगा दिए। जब दूसरी महिलाओं ने भी कंडक्टर का विरोध जताया तो उसने महिलाओं को बस से नीचे उतार दिया।

पुरुष देखते रहे तमाशा, विद्यार्थी ने दिखाया हौसला

जिस निजी बस में महिलाओं के साथ यह घटना हुई, उसी बस में सवार पुरुष यात्री बैठे-बैठे तमाशा देखते रहे। किसी भी व्यक्ति ने कंडक्टर के व्यवहार का विरोध नहीं किया। इसी दौरान बस में सवार एक महाविद्यालय के विद्यार्थी ने घटना का वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो को सीएमओ व डीजीपी को भी टैग किया गया था।

उधर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई। धारूहेड़ा सेक्टर-6 थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बस को ट्रेस करवाकर जब्त कर लिया, साथ महिला के साथ दुव्यर्वहार करने वाले कंडक्टर को हिरासत में ले लिया। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि बस में जिस महिला के साथ घटना हुई है, उसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस मामले की जांच कर जल्द कार्रवाई करेगी।