➤रेवाड़ी में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह, उद्योग मंत्री ने ली सलामी
➤शहीदों के आश्रितों को सरकारी नौकरी, सैनिक संग्रहालय का प्रस्ताव
➤नए आईएमटी और उद्योग परियोजनाओं से युवाओं को रोजगार
रेवाड़ी में आज जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। अनाज मंडी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य, पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव मंत्री राव नरबीर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली।
समारोह में जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से “अनेकता में एकता” की झलक पेश की। पीटी और डंबल शो में बच्चों का उत्साह देखने लायक रहा।
अपने संबोधन में मंत्री राव नरबीर ने रेवाड़ी को “सैनिकों की धरती” बताते हुए वीर सैनिकों और शहीदों को नमन किया। उन्होंने कहा कि देश की आज़ादी और सुरक्षा के लिए जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी, उनका बलिदान राष्ट्र कभी नहीं भूल सकता। उन्होंने “हर घर तिरंगा” अभियान को जन-जन की देशभक्ति का प्रतीक बताया और कहा कि आज पूरा भारत तिरंगामय है।
उन्होंने “ऑपरेशन महादेव” का ज़िक्र करते हुए कहा कि सुरक्षा बलों ने पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों को समाप्त कर देश की सुरक्षा सुनिश्चित की है। शहीद परिवारों के सम्मान में हरियाणा सरकार ने अक्टूबर 2014 से जून 2025 के बीच 410 शहीदों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी प्रदान की है। साथ ही, रेवाड़ी में एक सैनिक संग्रहालय स्थापित करने का प्रस्ताव भी है।
रोज़गार के मोर्चे पर, मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार 10 नए इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप (आईएमटी) स्थापित कर रही है। इनमें खरखौदा स्थित आईएमटी में मारुति सुजुकी का सबसे बड़ा प्लांट शुरू हो रहा है, जिससे हजारों युवाओं के लिए रोज़गार के अवसर पैदा होंगे।
कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के उत्साह, सांस्कृतिक विविधता और देशभक्ति का माहौल पूरे समारोह में छाया रहा।