Fire broke out in a carrot kept in a rice factory

Rewari : दिल्ली-जयपुर हाइवे पर राइस फैक्ट्री में रखी कैरेट में लगी आग, 3 किलोमीटर तक छाया धुआं, पैट्रोल पंप पर मंडराया खतरा

बड़ी ख़बर रेवाड़ी हरियाणा

रेवाड़ी जिले के दिल्ली-जयपुर हाइवे पर ओढी कट के पास एक राइस फैक्ट्री की खाली जमीन पर गुरुवार को दोपहर बाद भयंकर आग लग गई। आग बहुत तेजी से फैल गई, हाइवे पर 2 से 3 किलोमीटर तक धुआं छाया। सूचना के बाद दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं और पुलिस भी मौजूद रही।

बताया जा रहा है कि जिस जगह पर जहां आग लगी है, उसके पास इंडियन ऑयल कंपनी का पेट्रोल पंप है, जो खतरे में है। आग की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं है। दमकल के कर्मचारी आग को बुझाने के लिए प्रयासरत हैं, लेकिन आग की वजह स्पष्ट नहीं हो पा रही है। राइस कंपनी की यह जमीन ओढी गांव के पास है और इसमें हजारों लकड़ी के कैरेट रखे थे। जिनमें चावल की बोरियां भी होती हैं। गुरुवार को दोपहर को मिली सूचना के मुताबिक पहले कुछ कैरेट में आग लगी थी, जो कि तेजी के साथ बढ़ती हुई पूरी तरह से फैल गई।

वहीं मौके पर पहुंचे दमकल के कर्मचारी लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश में लगे हैं, लेकिन जो खतरा बना हुआ है, वो पास में पेट्रोल पंप होने से स्थिति खतरनाक हो गई है। सूचना के बाद पहले बावल से दमकल की दो गाड़ियां भेजी गईं और फिर आस-पास की कंपनियों ने भी अपनी गाड़ियां भेजी हैं। अभी तक दमकल के कर्मचारी आग को बुझाने की कोशिश कर रहे हैं।

Whatsapp Channel Join