Union Minister Rao Inderjit took stock of the preparations for the program

Rewari बनने जा रहा मेडिकल हब, 16 Feb को PM करेंगे शिलान्यास, Union Minister Rao Inderjit ने लिया program की तैयारियों का जायजा

बड़ी ख़बर राजनीति रेवाड़ी हरियाणा

रेवाड़ी में बनने वाले देश के 22वें एम्स का 16 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम से ठीक 4 दिन पहले सोमवार को केंद्रीय मंत्री और इलाके के सांसद राव इंद्रजीत सिंह एम्स की साइट और शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों को जायजा लेने के लिए पहुंचे।

केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि आने वाले समय में रेवाड़ी जिला मेडिकल हब बनने जा रहा है जिससे यहां पर विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। बता दें कि गांव माजरा-भालखी में बनने वाले ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) के शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेते हुए राव इंद्रजीत सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 16 फरवरी के दौरे को लेकर अधिकारियों से चर्चा की। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि रेवाड़ी, बावल व नारनौल-महेंद्रगढ़ की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। शिलान्यास कार्यक्रम में आने वाले नागरिकों की सुविधा के लिए बेहतरीन इंतजाम किए जाएंगे।

download 5

राजस्थान के जिलों को भी मिलेगा फायदा

Whatsapp Channel Join

केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि आने वाले समय में रेवाड़ी जिला मेडिकल हब बनने जा रहा है। यहां पर विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि माजरा भालखी में बनने वाले एम्स से रेवाड़ी के आसपास के जिलों सहित राजस्थान के जिलों को भी इसका फायदा मिलेगा।

Screenshot 2106

स्वास्थ्य संबंधित रिसर्च अनुसंधान को मिलेगा बढ़ावा

सरकार में लगातार मेडिकल सुविधाओं में बढ़ोतरी हो रही है और इसके साथ ही मेडिकल एजुकेशन, नर्सिंग और स्वास्थ्य संबंधित रिसर्च अनुसंधान को भी बढ़ावा मिलेगा। प्राइवेट वार्ड, ट्रामा बेड व आयुष बेड की सुविधाएं भी कैंपस में मिलेंगी और कैंपस में नाइट शेल्टर, गेस्ट हाउस, ऑडिटोरियम, हॉस्टल व रेजिडेंशल सुविधाएं भी बनाई जाएंगी।

29 06 2023 icmr research center 23455327