रेवाड़ी से जयपुर जाने वाली Train का अब बावल स्टेशन पर भी ठहराव होगा। बावल एक औद्योगिक क्षेत्र हैं। यहां के लोगों की काफी लंबे समय से यह मांग थी कि बावल स्ट्रेशन पर Train का ठहराव हो।
रेवाड़ी से जयपुर जाने वाली ट्रेन का अब बावल स्टेशन पर भी ठहराव होगा। बता दें कि जयपुर से रेवाड़ी जाने वाली ट्रेन 23 नवंबर से बावल स्टेशन पर 12.56 बजे आगमन करेगी व 12.57 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09636, रेवाड़ी- जयपुर स्पेशल ट्रेन 23 सितंबर से बावल स्टेशन पर 15.21 बजे आगमन व 15.22 बजे प्रस्थान करेगी।
बावल एक औद्योगिक क्षेत्र हैं। यहां की आईएमटी में 150 से ज्यादा कंपनियां हैं। जिसमें यूपी, राजस्थान, बिहार, उत्तराखंड, पंजाब सहित अन्य राज्यों के लोग यहां काम करते हैं। दरअसल बावल कंपनियों में काम करने वाले दूसरे प्रदेश के लोगों को ट्रेन से यात्रा करने के लिए रेवाड़ी से जंक्शन आना पड़ता हैं और पैसेंजर ट्रेन को छोड़कर अन्य ट्रोनों का ठहराव स्टेशन पर नहीं है। जयपुर- रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन के ठहराव के बाद ना केवल राजस्थान बल्कि जयपुर के रास्ते एमपी व बिहार तक के लोगों को इसका फायदा मिलेगा।