Kisan Andolan 2 Live Updates

Kisan Andolan 2 : हरियाणा में आज और कल 11 ट्रेनें रहेंगी रद्द, Railway ने कई ट्रेनों के रूट में किया बदलाव, किसान आंदोलन लंबा चला तो Jammu तेल सप्लाई में भी होगी परेशानी

रेवाड़ी

Kisan Andolan 2 Live Updates : हरियाणा-पंजाब के शंभु बॉर्डर पर किसान आंदोलन के कारण धरना जारी है। किसान आंदोलन के कारण 20 और 21 अप्रैल को हरियाणा के अलग-अलग शहरों से चलने वाली करीब 11 ट्रेनें रद्द की गई हैं। वहीं रेवाड़ी के रास्ते चलने वाली अजमेर-जम्मूतवी का रूट बदला गया है। उधर बाड़मेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें दिल्ली तक ही संचालित की गई हैं।

रेलवे का कहना है कि किसानों आंदोलन लंबा चला तो जम्मू कश्मीर में तेल की सप्लाई में दिक्कत आ सकती है। वहीं यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने हेल्प डेस्क भी बनाए गए हैं। अंबाला डीसीएम का कहना है कि अभी वाया चंडीगढ़ से लुधियाना होते हुए जम्मू की ओर ट्रेन जा रही हैं। अंबाला रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की काफी भीड़ लग रही है। खासकर लंबी दूरी के यात्री अपने परिवार और छोटे बच्चों के साथ स्टेशन पर बैठने को मजबूर हैं। अगर किसानों ने चंडीगढ़ रेलमार्ग भी रोक दिया तो सभी रेलगाड़ियां रद्द हो सकती हैं। जिसमें जरूरी सेवा वाली ट्रेनें भी शामिल हैं। उधर यात्रियों का कहना है कि किसान आंदोलन के कारण उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है, लेकिन सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। सरकार किसानों से बात क्यों नहीं कर रही है।

ट्रैक जाम 1 1

वहीं छुट्टियों के चलते श्री माता वैष्णों देवी के दर्शन करने के लिए भी बड़ी संख्या में हरियाणा के अलग-अलग शहरों से लोग वैष्णों देवी जाते है। ट्रेनें रद्द होने के कारण उन्हें भी काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि गत दिनों किसानों ने कुछ घंटों के लिए रेलवे ट्रैक जाम किया था। वहीं अब उन्होंने इस आंदोलन को अनिश्चितकालीन कर दिया है।

बताया जा रहा है कि गाड़ी संख्या 04746 लुधियाना-हिसार 20 अप्रैल को रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 14653 हिसार-अमृतसर 21 अप्रैल को, गाड़ी संख्या 04743 हिसार-लुधियाना 20 अप्रैल, ट्रेन संख्या 04575 हिसार-लुधियाना 20 अप्रैल को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 04571 भिवानी-धूरी 20 अप्रैल, गाड़ी संख्या 04574 लुधियाना-भिवानी ट्रेन 20 अप्रैल, ट्रेन संख्या 04576 लुधियाना-हिसार 20 अप्रैल को रद्द की गई है। इसके अलावा गाड़ी संख्या 14654 अमृतसर-हिसार 20 अप्रैल, ट्रेन संख्या 04572 धूरी-सिरसा 21 अप्रैल, गाड़ी संख्या 04573 सिरसा-लुधियाना 21 अप्रैल को रद्द रहेगी।

वहीं गाड़ी संख्या 04743 हिसार-लुधियाना 21 अप्रैल को रद्द की गई है। साथ ही रेवाड़ी जंक्शन के रास्ते चलने वाली गाड़ी संख्या 12413 अजमेर-जम्मूतवी ट्रेन 20 अप्रैल को अजमेर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित रास्ता वाया दिल्ली-जाखल-धूरी-लुधियाना होकर संचालित की जाएगी। रेवाड़ी जंक्शन के रास्ते चलने वाली गाड़ी संख्या 14661 बाड़मेर-जम्मूतवी ट्रेन 20 अप्रैल को बाड़मेर से प्रस्थान करने वाली दिल्ली तक संचालित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *