truck me aag

Chemical से भरे कैंटर में लगी भीषण आग, धू-धूकर जला

रेवाड़ी

हरियाणा के रेवाड़ी जिले में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर Chemical से भरे कैंटर में आग लग गई। कुछ ही सेकंड में आग ने भयानक रूप ले लिया। इस दौरान कैंटर के चालक ने बाहर कूदकर अपनी जान बचाई।

सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कैंटर पूरी तरह जल चुका था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बुधवार देर रात दिल्ली से जयपुर की ओर जा रहे कैंटर में केमिकल के ड्रम रखे गए थे। जैसे ही कैंटर कसौला चौक के पास पहुंचा, उसमें अचानक आग लग गई। आग की लपटें उठती देख चालक ने तुरंत ब्रेक लगाए और कैंटर से बाहर कूद गया। सूचना के बाद कसौला थाना पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची, और पुलिस अब आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

अन्य खबरें