31 जुलाई को मेवात में हुई हिंसा के विरोध में लगातार दूसरे दिन प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रर्दशन किया। जिला सचिवालय में गूंजे हनुमान चालीसा के जयकारे लगाए गए। प्रदर्शनकारी सचिवालय में डीसी, एसपी को ज्ञापन सौंपने की मांग पर अड़े रहे।
हिंदू संगठनों के लोग उपद्रवियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर ज्ञापन देने जिला सचिवालय पहुंचे थे। डीसी एसपी ने लोगों से मिलने के लिए मना कर दिया। जिसे लेकर हिंदू संगठनों के लोगों ने सचिवालय के मुख्य द्वार पर धरना दिया। प्रदर्शनकारियों में आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी, मातृशक्ति सहित विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, व हिंदू संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हैं।