दिल्ली-जयपुर हाइवे पर रेवाड़ी(Rewari) जिले के दो अलग-अलग एरियों में होटलों(Hotel) की आड़ में अवैध रूप से चल रहे अहातों पर आबकारी विभाग(Excise Department) ने एक बड़ी कार्रवाई(Major Action) की। इन होटलों में काफी लोग शराब पीते हुए पाए गए। सीएम फ्लाइंग(CM Flying) की कार्रवाई के दौरान आबकारी विभाग(Excise Department) की टीम ने साथ ही रेड की थी। बावल और कसौला थाना एरिया में होटल के संचालकों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की गई है।
आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर मोतीराम के अनुसार सीएम फ्लाइंग की टीमों ने पहले बावल के होटल HR-81 पर रेड की। होटल के अंदर लोगों को लकड़ियों की नट बनाकर शराब पिलाई जा रही थी। कार्रवाई के दौरान, शराब पीने वाले लोग चुपके से भाग गए। होटल में रणसिंह माजरी निवासी प्रदीप को पकड़ा गया, जिसे अवैध आहते के तौर पर चला रहा था। उसके खिलाफ आबकारी विभाग ने कानूनी कार्यवाही की।

कसौला चौक के समीप भी दूसरी तरफ, सीएम फ्लाइंग और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने एक और होटल पर रेड की। यहां लोग खुले आम शराब पी रहे थे। होटल में मौजूद कारीगर आस मोहम्मद से पूछताछ के दौरान पता चला कि इस अवैध आहते को चला रहा था गांव बगथला निवासी मोनू यादव। मोनू यादव के खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही की गई है।