Rewari

Haryana में पानी की समस्या से परेशान लोगों ने लगाया जाम

रेवाड़ी

Haryana के रेवाड़ी में पानी की मांग को लेकर लोगों ने बावल रोड पर जाम लगा दिया। 80 से ज्यादा घरों में पिछले 20 दिनों से पीने का पानी नहीं आ रहा था। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर जाम खुलवाया।

मिली जानकारी के अनुसार चांदरपुर की ढाणी के लोगों ने बावल रोड पर जाम लगा दिया। दरअसल पिछले 20 दिनों से 80 से ज्यादा लोगों के घरों में पीने का पानी नहीं पहुंच रहा था। पानी की कमी से लोगों को काफी परेशानियों हो रही थी, जिससे तंग आकर लोगों ने रोड जाम कर दिया। जाम लगा रहे लोगों ने बताया कि कई बार जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से भी मिले, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। इसके बाद लोगों ने डीसी के पास भी गुहार लगाई थी, फिर भी उनके घरों तक पानी नहीं पहुंचा। इस समस्या से परेशान होकर लोगों ने रेवाड़ी- बावल रोड जाम लगा दिया।

एसएचओ ने की कार्यवाही

जब जाम की सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम को खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन लोगों ने उनकी एक ना सूनी। इसके बाद वहां के एसएचओ बावल रोड पर पहुंचे और लोगों को सड़क से हटकर बैठने के लिए कहा, लेकिन लोगों ने उनकी भी एक ना सूनी। बाद में एसएचओ ने कानूनी कार्यवाही करने की बात कही। इसके बाद लोग सड़क से हट गए।

Whatsapp Channel Join

जाम के कारण लोगों को आने जाने में काफी परेशानियां भी हुई। जाम लगा रहे लोगों ने बताया कि पहले भी पानी की समस्या हो चुकी है। तब तो अधिकारियों ने समाधान कर दिया था, लेकिन अब पता चला है कि पानी की मोटर खराब होने की वजह से पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है। जिस वजह से लोगों को काफी परेशानियां हो रही है।

अन्य खबरें