हरियाणा के रेवाड़ी में गुरुवार यानि आज नगर परिषद हाउस की मीटिंग आयोजित की जाएगी। मीटिंग सुबह 11 बजे शहर के गढ़ी बोलनी रोड स्थित PWD रेस्ट हाउस में होगी। इस बैठक की अध्यक्षता चेयपर्सन पूनम यादव करेगी, जबकि विधायक लक्ष्मण सिंह यादव विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।
बता दें कि पिछले 4 महीनों से जिले में कोई भी नगर परिषद की मीटिंग नहीं हुई है। लेकिन आज रेवाड़ी नगर परिषद हाउस की मीटिंग हो रही है। जिसमें शहर के विकास और समस्याओं पर मंथन किया जाएगा। साथ ही विभिन्न प्रस्ताव भी रखे जाएंगे। सभी प्रस्तावों को पार्षदों की सहमति से पास कराया जाएगा। बता दें कि इस समय शहर में अतिक्रमण, स्ट्रीट लाइट और सफाई का मुद्दा सबसे ज्यादा गरमाया हुआ है। पार्षद इन मुद्दों को लेकर आज होने वाली सदन की बैठक में अपनी बात रखेंगे।