हरियाणा के Rewari जिले के शाहपुरा गांव में बने बस स्टैंड के नजदीक दो बाइकों की आपस में टक्कर हो गई। टक्कर में एक बाइक सवार चालक गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे रेवाड़ी के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज जांच शुरु कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान रेवाड़ी जिले के रणसी माजरी गांव निवासी रामू के रूप में हुई है। जो बावल स्थित एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता था। बीती रात वह कंपनी से ड्यूटी कर अपने गर लौट रहा था। शाहपुरा गांव में बस स्टैंड के समीप शराब ठेके के पास पहुंचा तो सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में रामू गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके सिर में गंभीर चोट होने के कारण पहले उसे रेवाड़ी के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत में सुधार नहीं होने पर गुरुग्राम के एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल कराया गया। लेकिन उसकी सेहत में सुधार नहीं हुआ और रामू ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना के बाद बावल थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और रामू के भाई राकेश कुमार की शिकायत पर आरोपी बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।