जिला सचिवालय पर हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

बड़ी ख़बर रेवाड़ी

हरियाणा नूंह में हुई हिंसा की आग में जल रहा है। कई जिले हिंसा की चपेट में आए हैं। मेवात के नूंह में हुए प्रकरण के बाद रेवाड़ी में जिला सचिवालय पर हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन कर रोष जताया है। हिंदू संगठन के लोगों ने एसडीएम के माध्यम से गृहमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है।

क्या है हिंदू संगठन की मांग

हिंदू संगठन के लोगों ने नूंह में हो रही हिंसा के खिलाफ रेवाड़ी में रोष प्रर्दशन करते हुए एसडीएम के जरिए ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि दोषियों पर शीघ्र कार्यवाही की जाए। साथ ही जिला उपायुक्त ने कहा कि माहौल को शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए एहतियातन रेवाड़ी में धारा 144 लगाई गई है। उन्होंने कहा कि उपद्रव करने वालों पर सख्त कार्यवाही होगी।

Whatsapp Channel Join