चुनावी रंजिश को लेकर पति-पत्नी ने युवक पर डंडे से हमला कर किया घायल

रेवाड़ी

पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर एक व्यक्ति पर उसी के गांव के पति-पत्नी द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है। जिसमें उस पर डंडे से हमला करते हुए आंख, पैर और कमर पर चोटें मारी गई। बताया जा रहा है कि आरोपी व्यक्ति के पिता ने भी सरपंच का चुनाव लड़ा था। तभी से दोनों पक्षों में तनाव का माहौल चल रहा था। मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी पति-पत्नी के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया।

मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी के गांव किशनपुर निवासी देवीलाल ने बताया कि उसके चचेरे भाई महेश ने गांव में सरपंची का चुनाव लड़ते हुए जीत दर्ज की थी, जबकि उसके खिलाफ चुनाव लड़ रहे बिजेन्द्र उर्फ गिल्लू चुनाव हार गए थे। देवीलाल का आरोप है कि इसी के चलते बिजेन्द्र ने उससे रंजिश रखी हुई थी। 9 अगस्त की रात वह अपने घर के बाहर बैठा हुआ था।

इसी ने तेरे बाप को सरपंची के चुनाव में हराया है

तभी बिजेन्द्र उसके पास आया और गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। तभी आरोपी की पत्नी भी आ गई। महिला ने देवीलाल को पीछे से पकड़ लिया और बिजेन्द्र से कहा कि इसी ने तेरे बाप को सरपंची के चुनाव में हराया है। इतना कहते ही बिजेन्द्र उर्फ गिल्लू ने अपने हाथ में लिए हुए डंडे से उसकी आंख, कमर व पैर पर चोटें मारी। आरोपी की पत्नी ने उस पर थप्पड़-मुक्के बरसाए।

चाचा के लड़के राजेश ने छुड़वाया

देवीलाल ने बताया कि उसने शोर मचाया तो उसके चाचा का लड़का राजेश आ गया और आरोपियों से उसे छुड़ाया। आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। घायल देवीलाल को बावल स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। देवीलाल की शिकायत पर बावल थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों पर 323, 506, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।