Rajasthan criminal arrest

Rewari में राजस्थान का Criminal देशी कट्टे समेत काबू, पुलिस को मिला एक दिन का Remand

रेवाड़ी

Rewari शहर में जगन गेट चौकी पुलिस ने राजस्थान(Rajasthan) के एक क्रिमिनल(criminal) को देशी कट्‌टे के साथ गिरफ्तार किया है। बदमाश शहर में किसी वारदात को अंजाम देने के लिए पहुंचा था। उसके कब्जे से देशी कट्‌टे के अलावा जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार पकड़े गए बदमाश की पहचान राजस्थान के जिला खैरथल के गांव भगाना निवासी दीपक उर्फ मुला उर्फ केडी के रूप में हुई है। उसे कोर्ट में पेश करने के बाद एक दिन के रिमांड(Remand) पर भी लिया गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि दीपक उर्फ मुला उर्फ केडी दिल्ली रोड स्थित मार्स अस्पताल के पास किसी के इंतजार में खड़ा हुआ है।

Rajasthan criminal arrest - 2

सूचना पर तुरंत रेडिंग पार्टी तैयार कर मौके पर रेड की गई। पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया। पूछताछ की तो उसने अपना नाम दीपक उर्फ मुला उर्फ केडी बताया। पुलिस ने तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस मिला। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना शहर में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें