woman posing as her brother-in-law

Rewari में जीजा बनकर महिला को भेजा फर्जी 25 हजार का मैसेज, कॉल कर Phone-Pe से कराया ट्रांसफर

रेवाड़ी

Rewari शहर में एक शातिर व्यक्ति ने महिला को उसका जीजा बनकर ठग लिया। शातिर व्यक्ति ने कॉल कर पहले 25 हजार रुपए का फर्जी मैसेज(fake message) भेजा और फिर अपने Phone-Pe के दूसरे नंबर पर पैसे ट्रांसफर(transfer) करवा लिए। साइबर थाना पुलिस(Cyber ​​Thana Police) ने महिला की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के झज्जर रोड स्थित भीम बस्ती निवासी ललिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि देर शाम उसके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने सीधे तौर पर कहा कि मैं आपका जीजा बोल रहा हूं। आवाज हूबहू होने के कारण ललिता को उस पर शक नहीं हुआ। शातिर व्यक्ति ने बताया कि उसने आपके खाते में 25 हजार रुपए डलवा दिए हैं। ये पैसे उसके दूसरे नंबर पर फोन-पे के जरिए डाल दीजिए। ललिता ने अपना फोन-पे चेक किया तो उसके फोन पर मैसेज आ रहा था।

woman posing as her brother-in-law - 2

मैसेज को देखकर ललिता ने उसके द्वारा बताए गए फोन नंबर पर 25000 रुपए ट्रांसफर कर दिए। हालांकि ललिता को तुरंत शक भी हो गया, जिसके चलते उसने अपना अकाऊंट चेक किया तो खाते से उसके पैसे तो कटे हुए दिखाई दिए, लेकिन उसके खाते में कोई रकम नहीं आई थी। यह देखकर ललिता ने तुरंत उसी नंबर पर दोबारा कॉल किया, लेकिन जालसाज के फोन पर कॉल रिसीव नहीं हुई। इसके बाद ललिता ने तुरंत साइबर थाने में शिकायत की। पुलिस ने ललिता की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस उस नंबर की भी जांच कर रही है, जिस पर पैसे ट्रांसफर किए गए। पुलिस ने बैंक से पूरी डिटेल हासिल कर ली है।

Whatsapp Channel Join

woman posing as her brother-in-law - 3

अन्य खबरें