रेवाड़ी जिले के औद्योगिक कस्बा धारूहेड़ा में बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने गन पॉइंट पर कॉमन सर्विस सेंटर (सीएचसी) संचालक के साथ लूटपाट की कोशिश की। बदमाशों कैश और लैपटॉप वाला बैग छीनने का प्रयास किया। बदमाश बगैर नंबर वाली बाइक पर सवार थे। पीड़ित द्वारा शोर मचाने पर बदमाश फरार हो गए। इस घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बदमाश लूटपाट की कोशिश करते दिख रहे है। धारूहेड़ा थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार धारूहेड़ा की भूप विहार कॉलोनी निवासी सुनील दहिया ने नंदरामपुर बास रोड पर सीएचसी खोला हुआ है। बीती रात वह अपना सीएससी बंद करके वापस स्कूटी पर घर जा रहा था। उसके पास एक बैग था, जिसमें करीब 30 हजार रुपए कैश और दो लैपटॉप थे। घर के बाहर पहुंचकर सुनील ने स्कूटी का हॉर्न दिया तो पीछे से बाइक पर आए 3 युवकों ने उसकी स्कूटी से सटाकर तेज रफ्तार में बाइक निकाली और उनके कंधों पर टंगे बैग को छीनने की कोशिश की। जिसकी वजह से वह स्कूटी सहित गिर गया।
विरोध पर बदमाश ने दिखाया पिस्टल नुमा हथियार
सुनील ने बताया कि बदमाश बगैर नंबर की बाइक पर सवार थे। पहली बार में बैग छीनने में नाकाम होने पर बदमाशों ने कुछ दूर आगे जाकर बाइक रोकी और फिर से एक बदमाश पैदल सुनील के पास पहुंचा। बदमाश ने सुनील से बैग छीनने की कोशिश की। विरोध किया तो बदमाश ने पिस्टल नुमा हथियार दिखाया। सुनील ने शोर मचा दिया। इसके बाद आसपास के लोग जब पहुंचने लगे तो बदमाश मौके से भाग गए। सुनील ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी।
दूसरे व्यक्ति ने किया बचाव, तो आरोपी ने जड़े थप्पड़
ये पूरी घटना सुनील के घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें बदमाश सुनील से बैग छीनने की कोशिश करते दिख रहे हैं। इस दौरान सुनील स्कूटी सहित नीचे भी गिर गया। उसके बाद बदमाश बाइक से उतरकर उसके पास पहुंचा और मारपीट करते हुए फिर से बैग छीनने की कोशिश की, लेकिन सुनील ने बैग नहीं छोड़ा। इस दौरान गली में मौजूद दूसरे व्यक्ति ने बीच बचाव किया तो आरोपी ने उसे भी थप्पड़ मारे। धारूहेड़ा थाना पुलिस ने धारा 379-ए, 511 ओवरलाईन ए, 25, 54, 59 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। सीआईए धारूहेड़ा की टीम भी बदमाशों की धर पकड़ में लगी हुई है।