Rewari में एक नौकर(servant) द्वारा अपने ही मालिक को चूना(cheat) लगाने का मामला सामने आया है। आरोपी ने मालिक को कोल्ड ड्रिंक(Cold Drink) में नशीला पदार्थ(intoxicant) मिलाकर पिला दिया, जिससे वो बेहोश हो गया। 7 घंटे बाद जब होश आया तो उसके 2 लाख रुपए कैश के अलावा बाइक(Bike) व अन्य सामान गायब मिला। दोनों पटौदी से पैसे लेकर वापस अपनी डेयरी पर पहुंच रहे थे और रास्ते में आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। जाटूसाना थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुग्राम जिले के गांव बोहड़ा कलां पट्टी चैनपुरा निवासी महेश कुमार ने बताया कि उसने रेवाड़ी के गांव मंदौला में भैंस की डेयरी की हुई हैं। जिसमें मध्यप्रदेश निवासी महेन्द्रपुरी गोस्वामी को बतौर नौकर रखा हुआ है। गुरुवार को महेश अपने नौकर के साथ डेयरी से बाइक पर सवार होकर पैसे लेने के लिए पटौदी गया था। पटौदी पहुंचने के बाद महेश ने एक्सिस बैंक में अपनी पत्नी को 1 लाख रुपए लेकर बुलाया और 5 लाख रुपए उसने खाते से निकलवाए।

कुछ देर बाद ही इनमें से 4 लाख रुपए उसने पटौदी में ही HDFC बैंक में जमा करा दिए। बचे हुए 2 लाख रुपए बैग में डालकर दोनों दोपहर में पटौदी से वापस मंदौला गांव स्थित डेयरी के लिए चल दिए। महेश के मुताबिक नौकर बाइक पर पिछे बैठा था। रुपए का बैग भी उसके हाथ में ही था। रेवाड़ी-रोहतक हाइवे स्थित पाल्हावास चौक पर पहुंचने के बाद करीब ढाई बजे गर्मी की वजह से नौकर एक कोल्ड ड्रिंक की बोतल खरीदकर लाया। दोनों ने गांव जाटूसाना के पास पहुंचने के बाद अपनी बाइक रोकी और रास्ते में ही खड़े होकर कोल्ड ड्रिंक पी ली।
2 लाख और बाइक लेकर भागा
महेश ने बताया कि कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद वह बेहोश हो गया और आरोपी नौकर महेन्द्रपुरी उसके 2 लाख रुपए कैश, बाइक, मोबाइल फोन, बैंक की पास बुक के अलावा ATM कार्ड लेकर भाग गया। रात करीब साढ़े 9 बजे जब महेश को होश आया तो वह सड़क किनारे पड़ा हुआ था। उसने तुरंत इसकी सूचना जाटूसाना थाना पुलिस को दी। सूचना के बाद रात में ही पुलिस मौके पर पहुंची और महेश की शिकायत पर आरोपी नौकर के खिलाफ धारा 328, 408 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।