Fraud

Haryana में ऑनलाइन प्रोडक्ट के नाम पर 2 लाख की ठगी

रेवाड़ी

Haryana के रेवाड़ी में 2 लाख से ऊपर की ठगी का मामला सामने आया है। एक व्यक्ति को ऑनलाइन प्रोडक्ट खरीदने-बेचने के नाम पर ठगा गया। जिसके बाद पुलिस को इस ठगी के बारें में बताया गया। पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में हरिओम ने बताया कि उन्हें व्हाट्सएप पर एक लिंक आया था। लिंक खोलकर डिटेल भरने के बाद उनका एक अकाउंट बन गया, जिसके बाद उन्हें ऑनलाइन प्रोडक्ट खरीदने-बेचने का लालच दिया गया। शुरू में तो उन्हें मुनाफा हुआ, लेकिन जब उन्होंने पैसे निकालने की कोशिश की तो उन्हें बताया गया कि उन्होंने बैंक का आईएफएससी कोड गलत भरा है। इसे सही करवाने के लिए मुझसे पैसे मांगे गए, लेकिन मैनें पैसे देने से मना कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने मेरा अकाउंट ब्लॉक कर दिया। इसके बाद मुझसे खाता खोलने के बहाने 2 लाख अठानवे हजार नौ सौ अठासी रुपये की मांग की गई। खता खोलने के लिए मैनें उनके पास पैसे भेज दिए। जिसके बाद मुझे ठगी का अहसास हुआ। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

अन्य खबरें..