Pornography shown to students in school

Haryana में Sainik School के विद्यार्थियों ने मैडम पर लगाए Pornography दिखाने के आरोप, DSP ने बुलाया तो बयान से मुकरे

रेवाड़ी

हरियाणा के जिला रेवाड़ी स्थित सैनिक स्कूल के 3 विद्यार्थियों को एक महिला कर्मचारी द्वारा पोर्नोग्राफी दिखाने और एक छात्र के साथ शारीरिक संबंध बनाने के आरोप लगाए हैं। जिसकी शिकायत स्कूल प्रशासन को दी गई। वहीं स्कूल प्रशासन ने मामले में संज्ञान लेते हुए इसकी शिकायत को पुलिस को की है। जब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो मामले में अलग मोड़ सामने आया।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार को जब कोसली के डीएसपी बयान दर्ज कराने पहुंचे तो शिकायतकर्ता विद्यार्थियों ने आरोप लगाया कि मैडम उन्हें धमकाती, इसलिए उन्होंने मजाक में उसे स्कूल से निकलवाने के लिए इस तरह की शिकायत की थी। उन्हें इस बात का नहीं पता था कि यह मामला मामला पुलिस तक पहुंच जाएगा। बता दें कि रेवाड़ी-जैसलमेर हाईवे स्थित गांव गोठड़ा-पाली के सैनिक स्कूल के एडमिन अधिकारी मेजर अविनाश कुमार ने 21 मार्च को रेवाड़ी के खोल थाना पुलिस को पत्र भेजा था।

पोर्नोग्राफी

पत्र में अधिकारी ने लिखा था कि स्कूल में कॉन्ट्रैक्ट पर लगी एक महिला कर्मी (नर्सिंग सिस्टर) के खिलाफ कक्षा 11वीं के 3 विद्यार्थियों ने एक शिकायत पत्र दिया है। आरोप है कि महिला कर्मचारी ने शिकायतकर्ता 3 विद्यार्थियों को पोर्नोग्राफी वीडियो दिखाई। इतना ही नहीं, एक छात्र से शारीरिक संबंध भी बनाए। बताया जा रहा है कि तीनों विद्यार्थी नाबालिग हैं।

Whatsapp Channel Join

शिकायत पत्र

वहीं स्कूल प्रशासन ने मामले में संज्ञान लेते हुए यह शिकायत पुलिस थाना एसएचओ को भेज दी। जब पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की तो कुछ और बात ही सामने आई। इस संबंध में कोसली के डीएसपी जयसिंह ने शिकायतकर्ता विद्यार्थियों के बयान दर्ज कराने के लिए उन्हें अपने कार्यालय में बुलाया तो विद्यार्थी अपनी शिकायत से मुकर गए।

शिकायत पत्र 1

इस दौरान शिकायतकर्ता एक विद्यार्थी ने अपने बयान में बताया कि जिस मैडम के खिलाफ उन्होंने शिकायत दी वो अकसर उन्हें धमकाती रहती थी। इसलिए उन सभी ने मिलकर मैडम को स्कूल से निकलवाने के लिए यह शिकायत लिखी थी।

पोनोग्राफी

वहीं इस संबंध में सैनिक स्कूल के प्रिंसिपल ग्रुप कैप्टन आरके यादव से संपर्क किया गया तो उन्होंने कॉल अटेंड नहीं की। बता दें कि सैनिक स्कूल में पहले भी कुछ विवाद सामने आ चुके हैं। करीब एक साल पहले एक स्टूडेंट ने स्कूल के तीसरे फ्लोर से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसके अलावा इसी माह एक उच्च अधिकारी के दौरे के दौरान स्टाफ में आपस में विवाद सामने आया था।