accused who looted Rs 38 lakh from a cattle trader at gunpoint

Rewari में पिस्टल के बल पर Cattle Trader से 38 लाख लूटने वाला आरोपी 10 साल बाद काबू, Delhi-UP में रेड

रेवाड़ी

Rewari जिले के दिल्ली-जयपुर हाइवे पर राजस्थान के पशु व्यापारियों(Cattle Trader) को बंधक बनाकर पिस्टल के बल पर साढ़े 38 लाख रुपए लूटने की वारदात में शामिल तीसरे आरोपी को सेक्टर-6 थाना पुलिस ने 10 साल बाद पकड़ा है। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस को दिल्ली-यूपी(Delhi-UP) में रेड करनी पड़ी।

रेवाड़ी पुलिस की तमाम टीमों ने कई सालों तक खाक छानी, लेकिन उसका सुराग नहीं लगा। आखिरकार एक मुखबिर से मिले इनपुट के बाद उसे पकड़ लिया गया। आरोपी की पहचान पलवल के गांव उटावड निवासी नौमान उर्फ नम्मा उर्फ इनामुल हसन के रूप में हुई है। फिलहाल वह गुरुग्राम के गांव नुनेरा में रह रहा था। रेवाड़ी पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि राजस्थान के जिला अजमेर के गांव उनूतिया निवासी जाकिर हुसैन दो साथियों गुड्‌डू और शाहरुख के साथ वर्ष 2014 में गाड़ी में पशु भरकर नसीराबाद से दिल्ली गाजीपुर मंडी में बेचने गए थे। दिल्ली गाजीपुर मंडी में पशु बेचने के बाद वे 38 लाख 67 हजार रुपए नकद लेकर अपने साथी गुड्‌डू और शाहरूख के साथ वापस दिल्ली से नसीराबाद के लिए चल दिए।

16 मई 2014 को सुबह तकरीबन 3 बजे जब वे रेवाड़ी के गांव कापड़ीवास में दिल्ली-जयपुर हाइवे पर पहुंचे तो कुछ लोगों ने उन्हें हथियार के बल पर उनकी गाड़ी को रूकवा लिया। बदमाशों ने उन्हें बंधक बना लिया तथा उनकी नकदी व मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए थे। तीनों को उनकी गाड़ी में ही बंधक बना हुआ छोड़कर आरोपी भाग गए थे। जाकिर हुसैन ने वारदात की सूचना उसी वक्त पुलिस को दी। इस मामले में सेक्टर-6 थाना पुलिस ने लूट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर दो आरोपी इस्लाम खान व अलताफ को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी हुई रकम से करीब एक लाख 10 हजार रुपए और 1 देशी कट्टा बरामद कर लिया था। लेकिन आरोपी नौमान उउर्फ नम्मा का नाम सामने आने के बाद भी उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी।

पुलिस ने दो दिन का रिमांड किया हासिल

नौमान की गिरफ्तारी को लेकर रेवाड़ी की दोनों सीआईए सहित धारूहेड़ा पुलिस लंबे समय से प्रयास कर रही थी। पुलिस टीमों ने कई बार हरियाणा के अलग-अलग जिलों के अलावा दिल्ली, यूपी और राजस्थान में भी रेड की, लेकिन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पाया। गुरुवार को पुलिस के हाथ नौमान उर्फ नम्मा उर्फ इनामुल हसन का सुराग लग गया। इसके बाद सेक्टर-6 थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को उसे रेवाड़ी कोर्ट में पेश करने के बाद दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया हैं। रिमांड के दौरान उसके अन्य साथियों और लूटी गई रकम को लेकर पूछताछ की जाएगी।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *