dispute in Rewari

Rewari में अतिक्रमण पर हुए विवाद में फूटे दो पक्षों के सिर, व्यापारी पर हमले के विरोध में बाजाद बंद, DSP के आश्वासन पर मानें दुकानदार

रेवाड़ी

हरियाणा के जिला रेवाड़ी शहर में एक दुकान के बाहर अतिक्रमण को लेकर शुरू हुए विवाद के चलते दो पक्षों में झगड़ा हो गया। बात-बात में झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के सिर फूट गए। घायलों को शहर के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। वहीं व्यापारी पर हुए हमले के विरोध में शनिवार को करीब 3 घंटे तक केवल बाजार और पंजाबी मार्केट के व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखीं। इसके बाद सिटी डीएसपी पवन कुमार के आश्वासन देने के बाद ही व्यापारियों ने अपनी दुकानों को खोला। डीएसपी पवन कुमार ने मौके पर पहुंचकर व्यापारियों को समझाया।

जानकारी के अनुसार शहर के व्यापारी कर्ण का केवल बाजार में पंजाब हैंडलूम के नाम से शोरूम है। कर्ण का कहना है कि वह शुक्रवार शाम अपनी दुकान पर बैठा था, तभी एक बलेनो कार में सवार 3 लोग उनकी दुकान के पास आए। इसके बाद कार की टक्कर से उनकी दुकान का सामान क्षतिग्रस्त हो गया। आरोप है कि जब इसको लेकर कर्ण सिंह ने विरोध जताया तो कार सवार आरोपियों ने उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। झगड़े के बाद केवल बाजार में ही स्थित उनकी दुकान से बहन आई तो आरोपियों ने उसके साथ भी गाली-गलौज करते हुए अभद्रता व्यवहार किया। हमले में कर्ण सिंह के सिर और शरीर पर काफी जगह चोटें आई हैं। वहीं आरोपी कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गए।

रेवाड़ी

वहीं दूसरे पक्ष के घीसा की ढाणी निवासी संदीप के भी सिर में चोटें आई है। जिसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। संदीप का कहना है कि वह शाम को अपनी कार से गोकल गेट से मार्केट की तरफ आ रहा था। रास्ते में दुकानदार ने अतिक्रमण कर सड़क पर सामान रखा हुआ था। गाड़ी निकालते वक्त सड़क पर रखे उसके सामान से गाड़ी टकरा गई, जिसके बाद विवाद शुरू हुआ। संदीप ने कहा कि इसी तू-तू मैं-मैं में बात बढ़ गई। आरोप है कि दुकानदार ने उस पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। बचाव में हमने भी उन पर हमला किया।

वहीं मामले को लेकर व्यापारी कर्ण पर हमले के विरोध में शनिवार को केवल बाजार और पंजाबी मार्केट के व्यापारियों ने सुबह 3 घंटे तक बाजार बंद रखा। इस दौरान व्यापारी गोकल गेट के पास इकट्ठा हुए और नेता भी मौके पर पहुंचे। सभी ने व्यापारी पर हमले का कड़ा विरोध जताया। पंजाबी मार्केट के प्रधान सरदार बलबीर सिंह और पचनंद समिति के जिलाध्यक्ष केवल चौधरी ने कहा कि गुंडागर्दी करते हुए कुछ लोगों ने एक व्यापारी पर सरेआम हमला किया। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने व्यापारी पर हमला करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की।

इस दौरान भाजपा नेता मुकेश कापड़ीवास का कहना है कि व्यापारी के साथ हुई घटना बेहद दुखद है। इस तरह की घटना नहीं होना चाहिए थी। अगर पुलिस उचित कार्रवाई करती तो व्यापारियों को बाजार बंद नहीं करना पड़ता। लेकिन वह विश्वास दिलाते हैं कि भाजपा सरकार में किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं बाजार बंद की सूचना के बाद व्यापारियों के बीच पहुंचे सिटी डीएसपी पवन कुमार और पर्यटन निगम के चेयरमैन डॉ. अरविंद यादव ने भी उन्हें आश्वासन दिया। डीएसपी पवन कुमार ने कहा कि मामले में निष्पक्ष रूप से कार्रवाई की जाएगी। व्यापारी पर हमला करने वालों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके बाद व्यापारियों ने अपनी दुकानों को खोल लिया।