हरियाणा के Rewari शहर में पीजी में रहने वाले एक युवक पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि पीड़ित ने तीन दिन पहले आरोपियों को अंडे उबालने से मना कर दिया था। इसी बात से गुस्साए बदमाशों ने रात ढाई बजे उसका दरवाजा खुलवाकर सीधे उसके सिर में रॉड मार दी। इसके बाद जमीन पर गिराकर उस पर काफी देर तक हमला किया गया। पीजी में रहने वाले अन्य लोगों ने किसी तरह उसे छुड़ाया और अस्पताल में भर्ती कराया। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार पंजाब के बरनाला जिले में गांव पखूकलां निवासी लक्की सिंह ने मॉडल टाउन थाना में दर्ज कराई एफआईआर के मुताबिक वह दिव्या मैकअप स्टूडियो पार्लर में जॉब करता है और मॉडल टाउन स्थित आशु पीजी में रहता है। रात ढाई बजे के करीब वह अपने कमरे में सोया हुआ था। तभी किसी ने दरवाजा खटखटाया। वह बाहर आया तो पीजी में ही रहने वाला अनीस और उसके दो अन्य साथी रॉड लेकर खड़े हुए थे। आरोपियों ने उसके सिर पर रॉड मारकर गिरा दिया। जमीन पर गिरने के बाद उसपर काफी देर तक हमला करते रहे।
आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
शोर शराबे की आवाज सुनकर पीजी में ही रहने वाले अन्य लोग पहुंच गए। इनमें उसके ही साथी गुरदासपुर जिले के बटाला गांव निवासी मुकुल ने किसी तरह उसे छुड़ाया और फिर गंभीर हालत में प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। वारदात के बाद आरोपी मौके से भाग गए। सूचना के बाद पुलिस और पीजी का मालिक भी पहले मौके पर पहुंचे और फिर अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने लक्की सिंह की शिकायत पर अनीष और उसके साथियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।