Woman and two innocent daughters missing

Rewari में 2 मासूम बेटियों सहित महिला Missing, 60 हजार कैश समेत गहने गायब

रेवाड़ी

Rewari जिले के धारूहेड़ा कस्बा में 2 मासूम बेटियों के साथ एक महिला लापता(Missing) हो गई, पति घर पहुंचा तो तीनों गायब मिले। उसने घर में रखा सामान चेक किया तो 60 हजार रुपए कैश और गहने(jewelry) गायब मिले। सेक्टर-6 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार यूपी के जिला दतिया निवासी हरिसिंह यादव ने बताया कि वह धारूहेड़ा के बजरंग नगर में किराये पर रहता है और उसने अलवर बाइपास पर दुकान की हुई है। रोजाना की तरह वह गुरुवार को भी अपनी दुकान पर गया हुआ था। रात तो वापस आया तो घर पर पत्नी यसौदा (24) के अलावा 5 और 3 साल की दो छोटी बेटियां गायब मिली। हरिसिंह ने पहले आसपास तीनों की तलाश की, लेकिन जब सुराग नहीं लगा तो वापस घर आकर सामान चेक किया।

Woman and two innocent daughters missing - 2

घर से करीब 60 हजार रुपए और शादी में मिले सोने के गहने गायब मिले। उसने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद सेक्टर-6 थाना पुलिस मौके पर पहुंची। आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो उसमें हरिसिंह के ही गांव का राहुल नाम का शख्स उसकी पत्नी और दोनों बेटियों को बाइक पर लेकर जाते हुए दिखाई दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर राहुल और यशौदा दोनों की तलाश शुरू कर दी है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें