Rewari में श्याम नगर के ग्रामीणों ने सोमवार को सरकुलर रोड(Circular Road) पर धरना दिया। वे उस स्थान पर जाम लगा दिया था। उनका आरोप था कि डेव ज्योति अस्पताल के डॉक्टरों(Doctors) ने गलती से एक महिला की मौत कर दी। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने इलाज के दौरान गलत नस(Wrong Vein) काट दी। इसके बाद पुलिस ने आगंतुकों को समझाने के लिए मौके पर पहुंचा गया है।
बता दें कि गांव श्याम नगर की महिला 49 वर्षीय वीना शनिवार को देव ज्योति अस्पताल में पथरी का ऑपरेशन कराया था, लेकिन ऑपरेशन के दौरान ज्यादा खून बहने से उसकी स्थिति गंभीर हो गई। उसे रोहतक के एक अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन वहां भी उसका हालत बिगड़ गया और उसकी मौत हो गई। वीना के परिजनों का कहना है कि डॉक्टर ने उसे ऑपरेशन करने की सलाह दी और उनसे उनका आयुष्मान कार्ड पूछा गया। उसका कार्ड तो था, लेकिन डॉक्टरों की लापरवाही के कारण उसकी मौत हो गई। परिजनों ने इसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की।

पुलिस ने समझाने का किया प्रयास
उसकी मौत के बाद ग्रामीणों ने अस्पताल के बाहर सरकुलर रोड पर धरना दिया। धरने के बीच ट्रैफिक में बड़ी अड़चनें आई। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने के लिए कार्रवाई की है। अस्पताल के प्रतिनिधियों ने आरोप को नकारा। उन्होंने कहा कि डॉक्टर द्वारा ऑपरेशन किया गया था, लेकिन किसी कॉम्पलिकेशन की वजह से महिला की हालत बिगड़ गई। उन्होंने कहा कि इसमें डॉक्टर की कोई लापरवाही नहीं थी।