Woman swallows poison along with son and daughter in Rewari

Haryana में महिला ने बेटा-बेटी के साथ निगला जहरीला पदार्थ, तीनों की मौत, पति ने 3 माह पहले फंदा लगाकर की थी खुदकुशी

रेवाड़ी

हरियाणा के जिला रेवाड़ी में एक महिला ने अपने बेटे और बेटी के साथ जहरीला पदार्थ निगलने का मामला सामने आया है। मां-बेटी की पहले ही मौत हो गई। मंगलवार को निजी अस्पताल में बेटे ने दी दम तोड़ दिया है। जिसे गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। महिला की पहचान जिला रेवाड़ी के नारनौल रोड स्थित राव तुलाराम विहार निवासी 39 वर्षीय अनिल कुमारी (39) के रूप में हुई है। जिसने सोमवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में अपने 12 वर्षीय बेटे और 18 वर्षीय बेटी स्वीटी के साथ घर में ही जहरीला पदार्थ निगल लिया।

बताया जा रहा है कि महिला के बेटे ने भी गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में दम तोड़ा। वहीं शुरुआती जांच में सुसाइड का कारण डिप्रेशन बताया गया है। परिवार मूल रूप से जिला रोहतक के गांव मायना का रहने वाला था। महिला के पति ने करीब 3 महीने पहले फंदा लगाकर खुदकुशी की थी। घर में अब अकेली महिला की बुजुर्ग सास ही बची है। मां-बेटी की मौत के बाद दोनों के शवों का आज नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम होगा।

पुलिस के अनुसार जहरीला पदार्थ निगलने के बाद तीनों की हालत बिगड़ गई थी। जिन्हें उल्टियां करते हुए देख आसपास के लोगों ने परिवार के अन्य सदस्यों को सूचित किया। परिवार के लोगों ने तीनों को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से तीनों को तुरंत रेफर कर दिया गया। इसके बाद परिजन तीनों को शहर के एक अन्य अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने अनिल कुमारी व उसकी बेटी स्वीटी को मृत घोषित कर दिया।

Whatsapp Channel Join

वहीं गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में बेटे का इलाज चल रहा है। सूचना पाकर रामपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में ले लिए। परिवार के अनुसार अनिल कुमारी के पति की भी करीब ढाई महीने पहले ही मौत हुई है। पति की मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था। हालांकि अनिल कुमारी और उसके बच्चों ने किस कारण से जहर निगला, यह अभी साफ नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त घर में सिर्फ यह तीनों लोग ही मौजूद थे।